आष्टा । क्षेत्र में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं । बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने आष्टा सीहोर मार्ग पर स्थित श्रीनाथ पेट्रोल पंप पर खड़ी की गई फरियादी सुनील प्रजापति की जेसीबी रात्रि में अज्ञात चोर चुरा कर ले गए ।
सुनील प्रजापति ने आष्टा हैडलाइन को बताया कि रात्रि में जब वह लगभग 6 से 7 बजे के बीच पेट्रोल पंप गए थे तब उनकी जेसीबी पेट्रोल पंप पर खड़ी थी । अभी आज सुबह जाकर जब देखा तो पेट्रोल पंप पर खड़ी जेसीबी गायब थी । सुनील ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में जरूर वह कैद हो गई है ।
इस पेट्रोल पम्प के परिसर में खड़ी थी जेसीबी,चोरी हुई
आष्टा सीहोर मार्ग पर स्थित श्रीनाथ पेट्रोल पंप जहां से वह हमेशा अपने वाहनों में पेट्रोल डीजल डालवाते हैं यही कारण है कि वह अपनी जेसीबी पेट्रोल पंप के परिसर में हमेशा खड़ी करते हैं ।
हमेशा की तरह रात्रि को भी जेसीबी को खड़ी की थी। लेकिन आज सुबह जब जाकर देखा तो उक्त जेसीबी पेट्रोल पंप के उसे परिसर से गायब थी। सुनील प्रजापति ने बताया कि वह इसकी रिपोर्ट लिखाने जा रहे हैं ।