Spread the love

आष्टा । शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा का दिनांक 14 एवं 15 फरवरी 2024 को नैक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

टीम के चेयरपर्सन डाॅ. मोहम्मद मोबीन, प्राध्यापक रसायनशास्त्र अलीगढ़ विश्वविद्यालय, मेम्बर कोर्डिनेटर डाॅ. प्रमोद कुमार, प्राध्यापक दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट उत्तरप्रदेश, सदस्य डाॅ. संगजा खाण्डू प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बोमडिला, अरुणाचलप्रदेश से थे। यह महाविद्यालय के नैक निरीक्षण का तृतीय चक्र था।

नैक पीयर टीम द्वारा सभी सात क्राईटेरिया – पाठ्यक्रम संबंधी, शिक्षण अधिगम एवं मूल्यांकन, अनुसंधान, नवाचार और विस्तार, बुनियादी ढांचा और शिक्षण संसाधान, छात्र समर्थन और प्रगति, शासन नेतृत्व और प्रबंधन, संस्थागत मूल्य और सर्वोत्तम प्रथाओं के अन्तर्गत महाविद्यालय द्वारा की गई गतिविधियों की बारीकी से जांच की गई।

नैक टीम दिनांक 14.02.2024 प्रातः 09 बजे महाविद्यालय में पहुंची जिसका महाविद्यालय के स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती पूजा के साथ महाद्यिालय में प्रवेश हुआ।

इसके पश्चात् प्राचार्य एवं आईक्यूएसी का प्रस्तुतिकरण हुआ तत्पश्चात् सभी विभागों एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया गया। नैक टीम ने विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थी संघ के सदस्यों, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ से अलग-अलग बातचीत की।

शाम 06 बजे महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नैक निरीक्षण के द्वितीय दिवस 15 फरवरी 2024 को नैक टीम द्वारा आधारभूत संरचना, केंटींन, इन्डौर हाॅल, खेल मैदान, एनसीसी, एनएसएस एवं स्वामीविवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, बाटनीकल गार्डन, जिम तथा ओपन जिम का निरीक्षण किया गया।

सायं 06 बजे एक्जीट मिटिंग में प्राचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सहयोग हेतु सभी सार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। टीम के चेयरपर्सन डाॅ.मो.मोबीन द्वारा स्टाफ को संबोधित किया गया।

नैक प्रभारी डाॅ. अबेका खरे ने टीम का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ.रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मिटिंग में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

You missed

error: Content is protected !!