Spread the love

आष्टा हैडलाइन परिवार द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि-नमोस्तु

आष्टा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें मीडिया और सोशल मीडिया में पिछले दो दिनों से चल रही है। इस संबन्ध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के भी मिले-जुले बयान आ रहे हैं।

जो भी हो खुल कर कहो—

इस विषय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर द्वारा कमलनाथ के समर्थन वाले बयान पर चिंता जाहिर कर उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहने का आग्रह पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कैलाश परमार ने किया है। श्री परमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि

कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बलवीर तोमर अपनी निष्ठा कांग्रेस पार्टी की बजाय कमलनाथ में बताकर एवं उनके निर्णय पर सीहोर जिला कांग्रेस का समर्थन बताना चिंतनीय है। कमलनाथ हमारे वरिष्ठ नेता है और अभी वे कांग्रेस में ही हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस को सशक्त करने और उनके नेतृत्व में लंबे भ्रष्ट भाजपा सरकार को हराकर कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनी है।

कैलाश परमार ने बलवीर तोमर पर की चढ़ाई…

ऐसे समय में जब कमलनाथ बार – बार ये कह रहे हैं कि वे अभी कांग्रेस में ही है, उनके बयान को नजरअंदाज कर कांग्रेस के पदेन जिलाध्यक्ष का बयान संगठऩ को कमजोर करने एवं जिले के हजारों कार्यकर्तांओं के मनोबल को तोड़ने का कारण बन सकता है।

कैलाश परमार ने कहा कि तोमर का मैं ध्यान आकर्षण कराना चाहता हूँ कि वे कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं, ऐसे नाजुक समय में उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे जिले में कांग्रेस को सशक्त करें और कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति अडिग रहने के लिए उनके मनोबल बढ़ाये।

निर्णय करो किधर ,इधर या उधर…?

यदि वे ही संगठन तोड़ने की बात करेंगे तो इससे अच्छा संदेश नही जाएगा। मेरा बलवीर तोमर से आग्रह है कि अपने व्यक्तिगत निर्णय को सीहोर जिला कांग्रेस संगठन का निर्णय न बतायें। जिले का हर एक कार्यकर्ता एक सच्चे सिपाही की तरह कांग्रेस के प्रति वफादार है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हर विकट परिस्थिति में निडर होकर लड़ता रहेगा।

error: Content is protected !!