आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस )श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में गत रात्री में आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई ।
रात्रि में टीआई श्री दुबे के नेतृत्व में कन्नौद रोड पर थाने के सामने वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान यातायात प्रभारी कही नजर नही आये।
जांच अभियान कार्यवाही में मुख्यतः जिन बुलेट मोटरसाइकिलों में वाहन चालक पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाते पाए गए उन बुलेट मोटरसाइकिलों के
साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई करने के बाद उन्हें छोड़ा गया । की गई
कार्यवाही मैं दो बुलेट क्रमांक MP37 A 8393 और MP37 Z 8620 पर चालानी कार्यवाही की गई।
जल्द ही चुपहिया,दुपहिया वाहनों पर अवैध रूप से लिखे प्रेस,पुलिस,मप्र शासन व अन्य लिखे वाक्यो के खिलाफ पुलिस एक बड़ा अभियान शुरू करने वाली है । नवागत टीआई श्री गिरीश दुबे इस बात के प्रेस से चर्चा के दौरान संकेत दे चुके है।