आष्टा । आष्टा कुश्ती केंद्र के होनहार पहलवान राजपाल धनगर का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में चयन होने पर आष्टा कुश्ती केंद्र पर उनको स्पर्धा में भाग लेने जाने के दौरान स्वागत कर स्पर्धा में सफल होने हेतु शुभकामनाएं दी गई ।
राजपाल धनगर लगातार तीसरी बार इस स्पर्धा में भाग लेने वाले आष्टा क्षेत्र के एकमात्र पहलवान है जो कि आष्टा कुश्ती केंद्र पर नियमित अभ्यास करते हैं । इसके पूर्व में भी आष्टा कुश्ती केंद्र के कई होनहार पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र को गौरान्वित किया है ।
गत दिवस पहलवान की मांग पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने एसडीएम की उपस्तिथि में 15 हजार की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई । राजपाल धनगर के इस प्रतियोगिता में चयन होने पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर व अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्वाति मिश्रा द्वारा बधाई दी गई एवं उन्हें स्पर्धा में आने-जाने व सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु 15 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर आष्टा कुश्ती केंद्र के संचालक प्रदीप जायसवाल विशेष सहयोगी प्रफुल्ल सोनी पहलवान, पंकज यादव, कुशलपाल लाला, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश वर्मा, प्रवीण जैन, प्रशांत शर्मा, डॉ राजेश सेठिया आष्टा कुश्ती केंद्र के सभी पहलवानों ने राजपाल धनगर पहलवान को स्पर्धा में सफल होने की शुभकामनाएं दी। स्मरण रहे राजपाल धनगर जनपद कार्यालय आष्टा में पदस्थ श्री जीतमल धनगर के सुपुत्र है ।