आष्टा । शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी जो अगले वर्ष उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय में प्रवेश करेंगे । अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अपनी केरियर काउंसलिंग के लिए सागर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट रातीबड़ भोपाल का भ्रमण किया एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल सके एवं उच्च अध्ययन के लिए सही संस्थान का चयन कर सके इस हेतु आज स्कूल द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन हेतु सागर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट जो की रातीबड़ भोपाल में स्थित है भेजा गया ।
जहां बच्चों ने यूनिवर्सिटी मैं दी जाने वाली सभी सुविधाओं को बारीकी से देखा । बच्चों ने कंप्यूटर लैब, इंजीनियरिंग लैब, फार्मासिस्ट लैब, ऑडिटोरियम हॉल एवं व्यायाम शाला को देखा ।
वही सागर ग्रुप आफ टेक्नोलॉजी के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर दिनेश रामचंदानी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं उन्होंने कॉलेज द्वारा उपलब्ध सुविधाएं एवं कैंपस के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।
वहीं उन्होंने कॉलेज में जॉब के लिए आने वाली कंपनियों से भी अवगत कराया । जहां पर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद नौकरी के लिए इधर-उधर ना भटक कर कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से कंपनियों में चयनित हो जाते है।
इस दौरान काउंसलिंग भ्रमण पर छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजीव दीक्षित, श्रीमती सुषमा शर्मा, श्रीमती रीना बागवान, प्रवीण राठौर, मनोज सोनी, इंद्रा धनगर,राजेंद्र पिपलोदिया, अरिहंत जैन एवं सुधीर मालवीय उपस्थित रहे।