Spread the love

आष्टा। नगर के सी.एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में 29 जनवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक उदबोधन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नई दिल्ली से सजीव प्रसारण विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व तनावमुक्त रखने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से मार्गदर्शित किया गया।

विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के मार्गदर्शन में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर मंे किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल्न किया गाया। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान ने अतिथियों का स्वागत किया और परीक्षा पे चर्चा की अवधारणा बताई और कहा कि परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन और समय प्रबंधन की कला सिखाई जा रही है।

यदि तनाव का सही उपयोग किया जाए तो यह लक्ष्य प्राप्ति में बहुत ही कारगर साबित होता है। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा से पूर्व तनावमुक्त रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा मन लगाकर पढ़ाई की तरफ ध्यान दंे मोबाइल का उपयोग केवल अध्ययन की दृष्टि से ही करें। मोबाइल में अनावश्यक रूप से समय बर्बाद न करें। पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे और शिक्षकों एवं मार्गदर्शकों से परामर्श करते रहे। विद्यार्थी सर्वप्रथम परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद समय प्रबंधन का ध्यान रखे, जो प्रश्न के उत्तर आपको याद हो उसके उत्तर पहले उत्तपुस्तिका में लिखे, ताकि आपका परीक्षा में निर्धारित समय का आप उपयोग कर सकें। शासन द्वारा सी.एम.राइज योजना लागू कर शिक्षक विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहे है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेंवाडा ने विद्यार्थियों का आवह्नन किया कि वो शिक्षकों के मार्गदर्शन में विश्वास करें और शिक्षकों के अनुसार अध्ययन करगें तो निश्चित रूप से बिना किसी दबाव के अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगें। थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो झगड़ों और विवादो से दूर रहे एवं अपने कॅरियर पर ध्यान दे यदि उनके द्वारा किसी भी रूप मंे कानून का उल्लंघन किया जाता है, तो पुलिस उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर सकती है, जिससे उनका कॅरियर खराब हो सकता है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मण्लोई ने विद्यार्थियों से कहा कि अपनी रूचि और क्षमता के अनुरूप कॅरियर पर ध्यान दें। इस अवसर पर डॉ. सुरूचि सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी करे, और कोचिंग आदि में किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो कम से कम फीस में उनकों अच्छी कोचिंग उपलब्ध करवाई जायेगी।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जनपद उपाध्यक्ष गजराजसिंह पटेल
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत, बी.आर.सी.सी. तरूण बैरागी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र शिंदे और सतीश वर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्था के शिक्षक अंत्येश धारवां, असमा खानम, पदमा परमार, आरती विश्वकर्मा, पवन राय, जितेन्द्र मेवाडा, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, निहायत मंसूरी, अमिता सोनी, नमीता लोवंशी, रघुवीर सिंह, गौतम चौरसिया, भूपेन्द्र शिंदे, जितेन्द्र धनवाल, लीला भिलाला, मोनिका जैन, मनोज कुमार करमोदिया, डॉ. दीक्षा खंडेलवाल, मो. इमरान, सपना यादव, तेजपाल सिंह परमार, अभिलाषा श्रीवादी, वीरेन्द्र सिंह, राम सिंह, उर्मिला यादव, रीना सेन, दिनेश कुमार शर्मा, रामेश्वर दामड़िया, विजय हाटेकर, निर्मलदास बैरागी, गौरीशंकर मालवीय, मनोज बड़ोदिया, गौरीशंकर मालवीय, हुकुमचंद, शशि बिंजवा, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, अनिल पटेल, डी.एस. मांडवा, कमलेश कुमार वर्मा, मुकुंद सिंह बरोड़िया, एस.के. सिंगरिया, मदन परमार, राजेश राठौर सहित समस्त शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!