Spread the love

आष्टा। मप्र शासन द्वारा संचालित वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खिवनी अभ्यारण्य के जंगल मे आयोजित किया गया। जिसमे सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया। उपस्थित छात्र छात्राओ को जंगल में किस किस प्रकार के वन्य प्राणी पाए जाते है और उनकी क्या विशेषता है। और जंगल मे हरे भरे पेड़ होना क्यो अति आवश्यक है, इसकी जानकारी विस्तार से डीएफओ एमएस डावर, एसडीओ राजेश शर्मा, रेंजर राजेश चौहान, ने विस्तार से बताई। वही छात्र छात्रो को सुरक्षा के साथ जंगल का भ्रमण भी कराया ।

डीएफओ एम एस डावर ने कहा कि जंगल से हमे पर्यावरण के साथ साथ ऑक्सीजन भी मिलती है। इसलिए जितना हो सके पौधे लगाए। और उनकी सुरक्षा भी करे। हमारे जीवन में वृक्ष ही ऑक्सीजन का काम करते है। वही जंगल से कई प्रकार की जड़ी बूटी बनाई जाती है। इस अवसर पर रेंजर राजेश चोहान, डिप्टी रेंजर छगनलाल भिलाला, रमेशचंद्र गहरवाल, डिप्टी रेंजर मनीष मोहन पांडे, दिनेश चिचोलिया,कपिल यादव,दीपेश राठौर,चंचल चंदेल ,अमित खरे,सीताराम परमार,श्याम नारायण पांडे

सावित्री मर्सकोले,जितेंद्र ठाकुर, फैजल बरनी,राहुल परमार,देंवेद्र नायक,हुकुम परमार, प्रदीप मलोठिया,कुंवर सिंह राजपूत, बहादुर सिंह ठाकुर,ओमप्रकाश मेवाड़ा,प्रहलाद सिंह वर्मा, भैरूसिंह ,दशरथसिंह ,कैलाश वर्मा,घनश्याम पांडे,राधेश्याम मल्होत्रा,महेश परमार, रामसिंह बागवान दरियाव सिंह,मायाराम सहित बड़ी संख्या मे वनकर्मी उपस्थित थे। दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिन विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने किया

error: Content is protected !!