आष्टा । आज पूर्व से आ चुकी खबर को देखते हुए मंडी ने सब कुछ व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया हुआ था। सब पहले से ही लगता है तय था की किस दुकान पर उन्हें ई-भुगतान व्यवस्था दिखाने ले जाना है । आवक जावक गेट पर आज वो सब कुछ नजर नही आया जो अक्सर देखा,सुना जाता है,सब व्यवस्तिथ नजर तो आना ही था क्योंकि साहब के आने की सूचना जो पहले ही आ चुकी थी।
ई-मंडी के तहत जो कार्य होते है,कर्मचारियों द्वारा किये जाते है वे सब आज व्यवस्तिथ नजर आये, आने भी थे,क्योकि साहब के आने की खबर पहले से ही थी। आज आष्टा मंडी सचिव श्रीमति प्रवीण चौधरी को अपनी पीठ थपथपाने वाली खबर छपवानी थी इस लिये आज उन्हें आष्टा प्रेस की भी याद आ गई। एमडी साहब आये,ई-मंडी के कार्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया सब कुछ बढ़िया बढ़िया पाया गया। साहब अच्छी व्यवस्थाओ को देख कर खुश हुए। और बस वे चले गये।
आष्टा मंडी के जिम्मेदारों जरा भगवान को साक्षी मान कर दिल पर हाथ रख कर बताओ क्या आष्टा की ए क्लास की इस जानदार,शानदार,आष्टा की जीवन रेखा कही जाने वाली मंडी में सब कुछ अच्छा अच्छा ही है,क्या ये मंडी धूल से मुक्त है,क्या इस मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है,जितने सुरक्षा कर्मी यहा तैनात है वे सब ड्यूटी पर आते है,सब कर्मी ड्रेस कोड का पालन रोजाना करते है,मंडी प्रांगण की रोजाना सफाई होती है।
मंडी में जो पानी की टंकी है क्या उसकी नियमित सफाई होती है,मंडी की उप मंडी में सब व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। काश आये साहब इन सब मुद्दों का आंकलन,निरीक्षण करते तो उन्हें आज ही मालूम पड़ जाता कि आज निरीक्षण के दौरान जो तैयारियों के तहत मखमल रूपी मंडी दिखाई है,वास्तव में वो मखमल तो ऊपर आज लगाया गया था,नीचे तो फटा टाट ही टाट है.?
ये तो हुई धरातल की बात आइये अब आपको मंडी सचिव ने दौरे को लेकर जो अपनी पीठ थपथपाने वाली प्रेस विज्ञप्ति भेजी उसे भी आप पढ़ ले। आज आष्टा मंडी में श्रीमन शुक्ला प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड भोपाल के द्वारा ई-मंडी एवं सोयाबीन निलामी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आवक गेट पर कार्य कर रहे कर्मचारी व निलामीकर्ता कर्मचारियों के ई-मंडी के कार्य को देखा एवं क्रमानुसार ई-प्रवेष, ई-अनुबंध, ई-निलामी कार्य व ई-तौल का निरीक्षण किया। जिसमें मंडी प्रांगण सुव्यवस्तिथ व्यापारिक फर्म जीतमल लख्मीचंद पर किसानो को किये जाने वाली ई-भुगतान प्रक्रिया को एवं फर्म न्यु विकास टेªडिंग कम्पनी पर मंडी तुलावटी देव सिंह द्वारा किसानों की उपज का ई-तोल कार्य को देखा ।
साथ ही किसानों से व व्यापारियों से उनकी समस्याओ के बारे मे चर्चा की गई एवं उन्हे ई-मंडी में सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया (किसानों व्यापारियों ने क्या शिकायत की,क्या सअमस्याए बताई इसका कोई उल्लेख नही किया,शायद जरूरी नही था)
तथा मंडी में पी. ओ. एस. मशीन को चालू किया। इस दौरान उनके साथ श्री मति रितु चौहान अपर कलेक्टर/संयुक्त संचालक आंचलिक कार्यालय भोपाल,श्री योगेष नागले सहायक संचालक,श्री लक्ष्मण बास्केल सहायक संचालक भोपाल,आदि उपस्तिथ थे ।