Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009

“वार्ड 18 की पार्षद ने गुरुनानक जयंती पर निकले चल समारोह का किया स्वागत,समाज प्रमुखों का किया सम्मान”

गुरुनानकदेव जयंती पर आज पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में गणेश मार्केट स्थित गुरुद्वारे से भगवान गुरुनानकदेव जी की जयंती पर विशाल चल समारोह निकाला गया । आष्टा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 की पार्षद श्रीमती लता कल्लु मुकाती की ओर से चल समारोह का बुधवार में स्वागत और सम्मान किया गया ।

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सुशील संचेती,पंकज नाकोड़ा,सुरेश परमार,अनिल धनगर,अर्पित रावत,
राजीव गुप्ता,राधेश्याम
अलेरिया,मनोहर बैरागी,राजकुमार मुकाती,उमेश मुकाती, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर जुलूस में शामिल पूज्य सिंधी पंचायत के समस्त सदस्यों का स्वागत और सम्मान किया ।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती लता कल्लु मुकाती की ओर से समाज के मुखी साहब सुशील भोजवानी, पूज्य सिंधी युवा संगठन के श्री दीपक रोघानी, वरिष्ठ सदस्य मनोहर भोजवानी,चंदर भोजवानी,मनोज दादलानी,मुकेश गुलवानी,राजा लालवानी,हीरालाल मोटवानी,नरेश लखानी,लालबहादुर मोटवानी,विजय बत्रा,हरेश भोजवानी,देवानन्द भोजवानी, सहित समाज के सभी सदस्यों का साफा बांध,रामनामी दुपट्टा पहना कर स्वागत और सम्मान किया गया

“रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा हुआ गुरूनानकदेव चल समारोह का स्वागत”

पंथ के संस्थापक गुरुनानक देव की जयंती की आप सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। गुरूनानकदेव सिखों के प्रथम गुरु व सिख धर्म के संस्थापक थे, वे एक महापुरुष व महान धर्म प्रर्वतक थे, जिन्होंने विश्व से सांसारिक अज्ञानता को दूर कर आध्यात्मिक शक्ति को आत्मसात् करने हेतु लोगों को प्रेरित किया। गुरु नानक देव की बचपन से ईश्वर में श्रद्धा थी, उनका मन भक्ति में ही लगा रहता था उनकी दृष्टि में ईश्वर सर्वव्यापी है।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सिंधी पंचायत द्वारा गुरूनानक जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। चल समारोह गुरूद्वारा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गंज चौराहा पहुंचा जहां, रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा गंज चौराहा पर जुलूस में शामिल समाज के वरिष्ठ संरक्षक मनोहर भोजवानी, समाज अध्यक्ष सुशील भोजवानी, युवा संगठन अध्यक्ष दीपक रोगानी, हीरालाल मोटवानी, हुंडलदास मोटवानी, किशन भोजवानी, पीडी चंदनानी, भगवानदास रामानी, पुरूषोत्तम भोजवानी, मंजीत पंजाबी, महेन्द्र बत्रा, सतीश बत्रा सहित अन्य समाजजनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, तत्पश्चात् आकर्षक पालकी में विराजित गुरूनानकदेव की पूजा-अर्चना की। जुलूस में सिंधी समाज के युवागण आकर्षक वेशभूषा पहने व तलवार हाथों में लिए थे,

वहीं ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्वजातीयबंधु थिरकते भी नजर आए। स्वागत समारोह के पश्चात्् सभीजन जुलूस में शामिल हुए और गुरूद्वारा पहुंचकर लंगर में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, पुखराज मेहता, पार्षदगण रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, विशाल चौरसिया, पंकज नाकोड़ा, पंकज राठी, सुमित मेहता, बसंत पाठक, पवन वर्मा, बाबू देव्वाल, सुशील पांचाल, राकेश प्रजापति, मानसिंह इलाही, दीपक रोगानी आदि मौजूद थे।

“अनिल धनगर मित्र मंडल द्वारा भगवान गुरु नानक जयंती के चल समारोह का किया भव्य स्वागत”

वार्ड क्रमांक 18 की पूर्व पार्षद श्रीमती मंजू अनिल धनगर द्वारा आज नगर में गुरु नानक जयंती पर्व पर निकाले गए चल समारोह का स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के सुशील भोजवानी मुखी साहब. गुरु नानक जयंती चल समारोह के अध्यक्ष दीपक रोघानी,मनोहर भोजवानी,

हीरालाल मोटवानी,चंदर लाल भोजवानी, मुकेश गुलवानी, हुंदल मोटवानी,हीरालाल चांदनी, भगवानदास रामानी, राजेश फुलवानी,मनोज दादलानी, बलजीत सिंह , रमेश बत्रा,अजय कटारिया,हिमांशु चांदनी,दौलत रामानी,नरेश लखानी,पीडी.चांदनी, दिलीप भोजवानी,मनीष साधवानी,नानकाराम लालवानी , मोहन अरोरा, मनोज मयूरी सहित सभी भक्तजनों का साफा बांधकर एवं सभी मातृ शक्तियों को दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया ।


इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि कल्लू मुकाती, वरिष्ठ भाजपा नेता पत्रकार सुशील संचेती, पंकज नाकोड़ा , राजेंद्र सिंह ठाकुर , राज बहादुर विश्वकर्मा ,सुरेश परमार ,पत्रकार धनंजय जाट
राधेश्याम अलेरिया, अर्पित रावत, विनोद गुंजल, मनीष सेन, दिनेश धनगर, अभिषेक मेवाडा, आदि मित्र गण उपस्थित रहे । अंत में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा पूर्व पार्षद,अनिल धनगर का प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया अंत में आभार युवा पत्रकार धनंजय जाट में प्रकट किया

“गुरूनानक देव जयंती प्रकाश महोत्सव जुलुस का कैलाश परमार मित्र मंडल ने किया स्वागत”

सिख समाज के आराध्य एवं संस्थापक गुरूनानक देव जी के 555 वे प्राकट्यउत्सव का पर्व स्थानीय सिंधी समाज द्वारा प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। स्थानीय गुरूद्वारा को साज सज्जा से सजाया गया तथा सिंधी समाज द्वारा महाप्रभात फेरी, झूलेलाल साॅई अभिषेक, भोग साहिब, लंगर प्रसादी आदि आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न मार्गों से सिंधी समाज ने भव्य जुलुस निकाला।

नगर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने जुुलुस एवं नानकदेवी जी की बेदी का पूजन किया। कैलाश परमार मित्र मंडल ने प्रगति पथ पर समाज के अध्यक्ष सुशील भोजवानी, युवा संगठन अध्यक्ष दीपक रोगानी, समाज के वरिष्ठ मनोहर भोजवानी, वीरूमल गुलवानी, महेन्द्र बत्रा, भगवानदास रामानी, हरीश मोटवानी, हीरालाल मोटवानी, किशन भोजवानी, लालबहादुर मोटवानी, चंदर भोजवानी, नरेश लखानी, मनोज दादलानी, हीरालाल भोजवानी, दौलत रामानी, दिलीप भोजवानी,

नारायण बत्रा, चंदरलाल ठाकुर, चंचल मोटवानी, हीरालाल चंदनानी, मनीष साधवानी सहित अन्य समाजजन् का स्वागत किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, सुनिल प्रगति, अधिवक्ता सुरेन्द्र परमार, पूर्व पार्षद अनिल धनगर, पल्लव जैन एडवोकेट, दिव्यांश प्रगति, संतोष राठौर आदि ने स्वागत किया।


इसी तरह चल समारोह का मानस भवन एवं मानस सम्मेलन समिति की ओर से राकेश सुरणा,सत्यनारायण कामरिया,मनोज ताम्रकार,राजू चौरसिया,सीतलामाता मन्दिर समिति के अध्यक्ष ने भी स्वागत सम्मान किया।

error: Content is protected !!