आष्टा । सीहोर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से पूर्व में सदस्य के रूप में चुने गए इंजीनियर गोपाल सिंह के विधायक बनने के बाद रिक्त हुई उक्त सीट पर हुए उप चुनाव में आज मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए ।
सूत्रों के हवाले से मतगणना में इंजीनियर गोपाल सिंह के सुपुत्र महेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देवकरण को 6113 मतों से पराजित किया और अपने पिता की सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा । आज शहीद भगतसिंह कालेज में हुई मतगणना के बाद घोषित किए गए परिणामों में 9 उम्मीदवारों में से
देवकरण को 4862, धर्मेंद्र परमार को 382 ,दिलीप सिंह गोयल को 213, कमल सिंह को 311, इंजीनियर महेंद्र सिंह को 10975, नाथू सिंह परमार को 1212, राजकुमार को 3170, सेवालाल सोलंकी को 1251, सुनील कुमार को 681 एवं नोट में 114 लोगों ने अपने मत दिए ।
वार्ड क्रमांक 8 से जिला पंचायत के सदस्य पद हेतु 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे । विजय उम्मीदवार की अधिकृत घोषणा कल रिटर्निंग आफिसर कलेक्टर सीहोर द्वारा की जायेगी एवं सीहोर में घोषणा के बाद प्रमाण पत्र दिया जायेगा।