Spread the love

आष्टा । गणतंत्र दिवस पर हर शहर,गांव,मोहल्ले,कार्यालय तिरंगे के रंग में रंगे नजर आये तो भला मंदिर और भगवान कैसे इस रंग से अछूते रहते। गणतंत्र दिवस पर नगर का प्राचीन पार्वती नदी किनारे स्तिथ शहर मंदिर में बिराजे भगवान भोलेनाथ जी का भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से विशेष श्रृंगार किया गया।


भगवान भोलेनाथ जी के साथ विघ्न विनाशक भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज लगाकर राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया। पार्वती धाम शंकर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्राचार्य श्री सुदीप जायसवाल ने उक्त जानकारी दी।

“राजराजेश्वरी माता जी का भी तिरंगे से किया था श्रृंगार”

नगर के गंज चौराहे पर मां राजराजेश्वरी दुर्गा माता का गणतंत्र दिवस पर विशेष श्रृंगार पंडित श्री गणेश व्यास द्वारा राष्ट्रीय ध्वज से किया गया।

error: Content is protected !!