Spread the love

नरेन्द्र गंगवाल

आष्टा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का पर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा,

पूर्व विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, मीसाबंदी, एसडीएम आनंद सिंह राजावत,अपर कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता , सीएमओ श्री राजेश कुमार सक्सेना, विकास खंड शिक्षा अधिकारी

श्री अजबसिंह राजपूत,बीआरसी तरुण बैरागी आदि की उपस्थिति में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया ।

तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों द्वारा पीटी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई।

मुख्य समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में माध्यमिक स्तर पर प्रथम मार्डन पब्लिक स्कूल,द्वितीय जेडी किड्स स्कूल एवं तृतीय पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहा।

हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम शासकीय माडल स्कूल,
द्वितीय सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय एवं तृतीय शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय रहा। पीटी का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

सभी विजेताओं को विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गुणवान एवं नगर पालिका अध्यक्ष

श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा तथा एसडीएम श्री आनन्दसिह राजावत द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

वहीं विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई सहकारी नेता देवीसिंह परमार,

जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष गजराज सिंह मेवाडा ,पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर सहित सभी पार्षदगण, गणमान्य नागरिक एवं

जनप्रति आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र जैन शिक्षक ने एवं आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अमित व्यास द्वारा व्यक्त किया गया।

“संस्कृति विद्यालय में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने किया ध्वजारोहण”

गणतंत्र दिवस पर आज संस्कृति विद्यालय में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय सहित स्टाफ व सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। विधायक द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

“नपा भवन पर हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा ने किया ध्वजारोहण”

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आज नगर पालिका भवन पर शान से ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रातः नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना,

अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा सहित सभी पार्षदों एवं नगर पालिका के अधिकारीयो और कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण किया एवं इसके पश्चात सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मिठाई का वितरण किया गया

error: Content is protected !!