Spread the love

आष्टा। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आज शुक्रवार को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ,सभी शासकीय कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं शैक्षाणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण होगा।

विधायक श्री सुदेश राय, श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय

महामंत्री श्री धारा सिंह पटेल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पूर्व नपाध्यक्ष श्री कैलाश परमार

डॉ मीना सिंगी विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ रेंजर राजेश चौहान


कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसडीएम श्री आनंद सिंह राजावत, एसडीओपी श्री आकाश अमलकर, नगर निरीक्षक श्री पुष्पेंद्रसिंह राठौर,सीईओ जनपद, सीएमओ राजेश कुमार सक्सेना

प्राचार्य धर्मेन्द्र गोतम, प्रेमनारायण शर्मा, सुदीप जायसवाल, सर्वेश उपाध्याय, विनीत त्रिवेदी,अशोक परमार आदि ने जिले के समस्त नागरिकों को

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। वही आज आष्टा नपा एक नया इतिहास लिखने जा रही है।

नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने बताया कि आज प्रातः 11.30 बजे नपा भोपाल नाका महाराणा प्रताप चौक पर 112 फिट ऊंचे स्थापित किये गये ध्वज दंड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।


गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। लोक कल्याण और जिले के समग्र विकास के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जिले के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उनके सुखी और समृद्ध जीवन की ईश्वर से कामना की है।


आज इन स्थानों पर ध्वजारोहण किया जायेगा।
मुख्य समारोह स्थल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड पर श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, न्यायालय परिसर में विद्वान न्यायाधीश महोदय द्वारा


तहसील एवं मंडी कार्यालय पर एसडीएम आनंद सिंह राजावत, नगरपालिका कार्यालय पर अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, जनपद पंचायत कार्यालय पर श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान,

चार बत्ती चौराहा पर मीसाबंदी फूलचंद वर्मा, विजय स्तंभ बड़ा बाजार पर श्रीमती शारदा देवी झंवर, मौलाना अब्दुल कलाम चौक कसाईपुरा पर शहर काजी हाफिज शहरयार उर्फ चांद मियां,नया फिल्टर प्लांट पर सीएमओ राजेश कुमार सक्सेना ध्वजारोहण करेंगे।

error: Content is protected !!