प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया एवं उसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।
श्री चौबे द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से चलाई गई योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
संचालन कुलदीप शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया। उक्त शिविर में न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अधिवक्तागण, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
“कुशवाह समाज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 75 वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया”
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शास्त्री स्कूल के समीप पीपल चौक परसराम कांप्लेक्स के सामने शास्त्री स्कूल विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने देश की (बॉर्डर सीमा) पर
तैनात फौजीयो को लेकर देशभक्ति नाटक के माध्यम से बड़ा ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ लोकेंद्र बनवट ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाह समाज प्रदेश उपाध्यक्ष व आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाह ने 75 वें गणतंत्र दिवस पर संबोधित करते हुए कहा की
भारत देश का संविधान 1950 में लागू हुआ था जो कि आज हम पूरे देश में 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे है ।
अंत में कुशवाह समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
“बोहरा समाज ने किया ध्वजारोहण,विधायक हुए शामिल”
बोहरा समाज की मस्जिद में आमिल साहब एवं विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर समाज जनों ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का स्वागत किया।
“ग्रीन फील्ड स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया”
ग्रीन फील्ड हायर सेकंडरी स्कूल आष्टा में आज 75 वे गणतंत्र दिवस पर डॉ ओमप्रकाश मालवीय, संस्था डायरेक्टर धर्मेन्द्र गौतम ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हास्य नाटक,गीत, कविता, भाषण, एकल नृत्य, समूह नृत्य, सम सामायिक विषय , मतदाता जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के प्रेरक प्रसंग को नाट्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।
संस्था के डायरेक्टर प्राचार्य धर्मेन्द्र गौतम ने अपने उदबोधन में गणतन्त्र दिवस पर संविधान के विषय में रोचक तथ्यात्मक तथ्यों के माध्यम से उपस्थित सभी को अवगत कराया।
कक्षा 11 वीं से प्रणव कुशवाह ,कुमारी सोनू ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
सभी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर संस्था प्राचार्य धर्मेन्द्र गौतम,डॉ ओ पी मालवीय ,नसीम अली , सुरेश कुशवाह आदि ने प्रदान किये। कार्यक्रम में संस्था के सभी विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों की उपस्थित थे।
“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नारों के साथ केमिस्ट एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस मनाया”
आज 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आष्टा केमिस्ट एसोसिएशन आष्टा द्वारा ध्वजारोहण एवं तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया । सिविल अस्पताल आष्टा में मरीजो को फल वितरित किए गए और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
“आनंदीपुरा में उत्साह उमंग के साथ मना गणतंत्र दिवस, अयोध्या में रामलाल की प्रतिष्ठा के दौरान प्रभात फेरी निकालने वाले छोटे-छोटे बच्चों को किया सम्मानित”
गणतंत्र दिवस का पर्व आज आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आनंदीपुरा में उत्साह उमंग के साथ मनाया गया । ग्राम पंचायत एवं ग्राम की शाला में प्रातः ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शाला के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर ग्राम के समाजसेवी निर्मल पटेल द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ग्राम में सुबह और शाम प्रभात फेरी निकालने वाले नन्हे नन्हे बच्चों को नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम के समाजसेवी निर्मल पटेल द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यवस्थाओ में सहयोग करने के प्रति कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य द्वारा निर्मल पटेल की सेवाओं के प्रति उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
“वस्त्र व्यापारी संघ द्वारा किया ध्वजारोहण”
भारत माता की जय , गणतंत्र दिवस अमर रहे, वंदे मातरम… आदि राष्ट्रीय नारो के साथ … वस्त्र व्यापारी संघ आष्टा द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री राम मंदिर चौक बुधवारा में संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारीगण, संरक्षक गण एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे । संघ के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
“शांति सरोवर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस”
ब्रह्मा कुमारीज आष्टा शांति सरोवर मे गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एवं सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।