आष्टा । गणतंत्र दिवस पर आज आष्टा नगर के मॉडल स्कूल में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों,छात्र छात्राओं का सामूहिक मध्यान भोजन समरसता भोज का आयोजन किया गया ।
आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान सहित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं इस आयोजित समरसता भोज में शामिल हुए ।
सभी ने आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक साथ बैठकर खीर,पूड़ी,लड्डू,शब्जी का सुस्वाद समरसता भोज ग्रहण किया।
समरसता भोज में पहुंचे आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान सहित सभी जनप्रतिनिधियों का मॉडल स्कूल के प्राचार्य श्री सीएल पैठारी ने सभी का स्वागत और सम्मान किया ।
इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने गणतंत्र दिवस पर आज मुख्य समारोह स्थल मुखर्जी ग्राउंड पर ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मॉडल स्कूल द्वारा
इसरो की शानदार प्रस्तुति देने एवं उक्त प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी स्टाफ के सदस्यों, छात्र-छात्राओं एवं इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगियों को बधाई दी
तथा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज निश्चित रूप से जो प्रस्तुति दी गई वह काफी अच्छी प्रस्तुति थी और इसके लिए मॉडल स्कूल बधाई का पात्र है। मॉडल स्कूल में आयोजित समरसता भोज में
विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत,बीआरसी तरुण बैरागी, मॉडल स्कूल प्राचार्य सीएल पेठारी,सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य मो सितवात खान, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।