Spread the love

आष्टा के 83 कोटवारों को दो दिवस के लिए मिला विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा प्राप्त हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत सदस्य आष्टा के वार्ड क्र 8 के निर्वाचन 27 जनवरी को होना तय है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आष्टा के 83 कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 26 से 27 जनवरी तक पुलिस अधिक्षक द्वारा नियत कर्त्तव्य के लिए नियुक्त कर जिम्मेदारी सौपी गई है।

फाइल चित्र

“इंदौर में आष्टा के पहलवानों का बजा डंका,जीते कांस्य पदक”

इंदौर में आयोजित सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में आष्टा कुश्ती केंद्र के पहलवान राज धनगर और कुणाल जायसवाल पहलवान ने अपने वजन वर्ग में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करके ब्रॉस मेडल जीता और नगर का नाम रोशन किया ।

उनकी इस उपलब्धि पर कुश्ती केंद्र के संचालक
प्रदीप जयसवाल ,पूर्व पार्षद पंकज यादव, प्रफुल्ल पहलवान, विक्रांत पहलवान, कपिल नामदेव, अनिकेत पहलवान, अभिषेक गोस्वामी, बैटरी पहलवान और अन्य पहलवानों एवं कुश्ती प्रेमियों ने बधाई दी ।

error: Content is protected !!