Spread the love

आष्टा । आष्टा विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह अड़ायच जी द्वारा प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया l

आज जिन्हें सम्मानित किया गया उनमे एसडीएम आनंद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकेश सांवले, तहसीलदार सुश्री चंचल जैन व निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी व समस्त विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी के साथ ही

ग्रामीण क्षेत्र मे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चाचाखेड़ी मतदान केंद्र क्रमांक 251 चाचाखेड़ी व केवखेड़ी की बीएलओ आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति अनिता /महेश मेवाड़ा को विधानसभा मे उत्कृष्ट कार्य करने पर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिँह अड़ायच जी द्वारा प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर विधानसभा चुनाव 2023 मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुलदीप शर्मा परियोजना अधिकारी,प्रेम श्रीवास्तव, दीपक सेन, गोविंद शर्मा,प्रदीप जयसवाल,राकेश मेवाड़ा राहुल जायसवाल, शिक्षक

ऑफिस कानूनगो सुमित बेदी, सहायक प्रबंधक इ गवर्नेंस एवं 5 बीएलओ श्रीमती अनीता मेवाड़ा चाचाखेड़ी, गुलाब सिंह कारंजा बड़झिरी, श्रवण कुमार झा डोराबाद, मुकेश चित्तोडा हकीमाबाद एवं विमल कुमार जैन मेहतवाड़ा

व पंचायत विभाग से विजय सिंह मेवाडा सचिव मैना, जगदीश पाटीदार सचिव सिद्दीकगंज, धर्मेंद्र वर्मा जीआरएस बैदाखेड़ी, अंकित जैन जीआरएस बापचा, राजकुमार परमार सचिव लसुड़िया सूखा, राकेश मेवाड़ा जीआरएस लसुड़िया सूखा,

श्रीमती लाड कुंवर बाई आंगनबाड़ी सहायिका ग्राम चाचाखेड़ी, को जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

वही विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तरीय रंगोली प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने के लिए अंकिता वोहरा, सलोनी जैन आष्टा,

नेहा माहेश्वरी ग्राम बापचा बरामद तहसील आष्टा को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कलेक्टर ने सम्मानित किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में सम्मान पाने वाले अधिकारी,कर्मचारी
सहित समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे l

error: Content is protected !!