Spread the love

आष्टा । राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर आज देश के नवमतदाताओ को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण आष्टा के नव मतदाताओं को सुनाने की व्यवस्था आष्टा के ग्रीन फील्ड कॉलेज मैं आज 25 जनवरी 2024 को प्रातः10 बजे से की गई थी।

जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का युवा नवमतदाताओ को उनका संबोधन सुनवाया गया। प्रधानमंत्री ने अपने उदबोधन मैं नवमतदाताओ को कहा कि आपका एक वोट

भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएगा।
आपका एक वोट स्थिर सरकार देगा। बड़े बहुमत वाली सरकार देगा।आपका एक वोट रिफॉर्म को गति देगा।आपका एक वोट डिजिटल क्रान्ति को ऊर्जा देगा।


उन्होंने कहा कि18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है। जिसमे जीवन बहुत से बदलावो का साक्षी बनता है।इन्ही बदलावो के मध्य आप सभी को एक बड़ी जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र मैं भागीदारी करनी है।सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ समस्त कॉलेज स्टाफ भी सीधे प्रसारण का सहभागी बना।

“भारतीय संस्कृति की पहचान हर एक से नमस्ते करना यही है देश कि शान

आष्टा । ब्रह्माकुमारीज़ शांति सरोवर में राष्ट्रीय पर्यटक दिवस नमस्ते कर के मनाया गया । आष्टा शांति सरोवर की प्रभारी ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी ने राष्ट्रीय पर्यटक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति हमारी पहचान है ।

सुबह से शाम तक हम जिससे भी मिले सभी से नमस्ते हमें जरूर करना चाहिए । यही हमारे देश की पहचान है। उन्होंने नमस्ते शब्द पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यें शब्द संस्कृत के नमस शब्द से निकला है ।

जब हम एक दूसरे से नमस्ते करते है तो हममें नम्रता का भाव दिखता है । अर्थात नमस्ते हमें सम्मान देना व झुकना सिखाता है। संस्था में आने वाले सभी भाई बहनों ने सर्वप्रथम परमात्मा को नमस्ते किया व एक दूसरे को नमस्ते करके अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

You missed

error: Content is protected !!