Spread the love

सीहोर । सीहोर जिले की चारो विधानसभा की मतगणना समाप्ति पर परिणाम के साथ चारो विजय भाजपा प्रत्याशियों को कलेक्टर की उपस्तिथि में प्रमाण पत्र दिये गये।
सीहोर जिले की चारो विधानसभा सीटों में बुधनी से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सबसे अधिक 1 लाख 4 हजार 974 वोटो से जीते वही सबसे कम वोटो से आष्टा से भाजपा प्रत्याशी गोपालसिंह इंजीनियर 7 हजार 903 वोटो से जीते।

अंतिम रूप से घोषित परिणाम अनुसार बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 1 लाख 04 हजार 974 वोटो से जीते।


सीहोर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय 37 हजार 851वोटो से जीते ।
आष्टा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपालसिंह इंजीनियर 7 हजार 903 वोटों से जीते ।


इछावर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा 16 हजार 346 वोटों से जीते।


परिणाम घोषित होने के बाद बुधनी,सीहोर,इछावर,आष्टा क्षेत्र में जम कर जीत का जश्न मना,मिठाईयां बांटी गई,आतिशबाजी चली और विजय जुलूस निकाले गये।


आये परिणामो में पूरे सीहोर जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के साथ ही कईयों के मुगालते भी दूर हो गये।

You missed

error: Content is protected !!