“इनरव्हील क्लब ने तुलसी दिवस मनाया”
इनरव्हील ने अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी जी का पूजन कर तुलसी जी का श्रृंगार कर तुलसी महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया। क्लब की पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस दौरान तुलसी जी के भजनों का गायन किया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी 25 दिसंबर को क्रिसमस के स्थान पर अपनी परम्परा अनुसार तुलसी दिवस मनाते हैं। यह आयोजन क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती जयश्री दिनेश शर्मा के निवास पर हुआ।
श्रीमती रीना शर्मा ने कहा वैसे भी पर्यावरण की दृष्टि से हमें पीपल ,तुलसी, बट के वृक्ष एवं पौधे वर्षों से शुद्ध ऑक्सीजन देते आ रहे है तो क्यों ना हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर इनकी पूजा-अर्चना ,पाठ करें। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा,जयश्री दिनेश शर्मा ,
प्रतिभा जी एल नागर ,अर्चना सोनी ,विद्या खंडेलवाल, पदमा अशोक कासलीवाल,मंदाकिनी सुमित कासलीवाल ,सुधा रमेशचंद सेठिया, श्रद्धा रजत पालीवाल ,जया पारसमल बोहरा और अन्य सभी महिला मंडल की एकत्रित होकर तुलसी जी की आराधना व आरती की।
“चंद्र प्रभु एवं पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया, भगवान के अभिषेक -शांति धारा कर पूजा अर्चना भक्ति भाव से की”
जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर चंद्र प्रभु भगवान एवं तेईसवें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ जी के जन्म,तप कल्याणक महोत्सव पर अभिषेक, शांति धारा सभी दिगंबर जैन मंदिरों में भक्ति भाव के साथ की गई।इस दौरान दोनों भगवान का जयघोष करते हुए दोनों भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया। नगर के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में चंद्र प्रभु भगवान एवं पार्श्वनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव पर अभिषेक एवं शांति धारा भक्ति भाव के साथ की गई।
जावर में मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज एवं मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज के परम सानिध्य में भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया। सभी ने एक – दूसरे को भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव की बधाई दी।
“नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न 260 लोगों की आंखों की जांच कर 90 लोगों को आपरेशन हेतु आनंदपुर भेजा”
स्थानीय सिविल अस्पताल में सदगुरु सेवा समिति आनंदपुर द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सेवा समिति आनंदपुर द्वारा रखा गया। जिसमें 260 लोगों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 90 लोगों को चिंहित कर आपरेशन हेतु आनंदपुर भेजा गया।
उक्त नेत्र शिविर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण राज्य के जिला सचिव वरिष्ठ डॉक्टर अतुल उपाध्याय, अनोखीलाल बामनिया , श्रीमती निकिता राय एवं आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय की टीम ने सभी आये 260 लोगों की आंखों की जांच कर 90 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों को चिंहित कर आपरेशन हेतु आनंदपुर भेजा।
डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि इस शिविर में पुराने ऑपरेशन वाले 100 मरीजों की आंखों की जांच कर 100 लोगों को चश्मा वितरित किया गया । विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर में आये लोगों को मृत्यु पश्चात अपनी आंखों को दान करने हेतु प्रेरित भी किया गया
“जनपद शिक्षा केन्द्र में हुआ संवाद कार्यक्रम”
जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र शास की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा तीन चार पांच एवं कक्षा 6 7 8 के अपेक्षित शिक्षकों ने सहभागिता कर एफ़एलएन कक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए पीयर लर्निंग का महत्व और इसका प्रभावी क्रियान्वयन तथा
फीडबैक पर शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य अजब सिंह राजपूत जन शिक्षक जगदीश मालवीय रमेश कुमार मेवाड़ा उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संजय जैन शिक्षक द्वारा किया गया।शैक्षिक संवाद में उपस्थिति सभी प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता की।