आष्टा । आज प्रातः आष्टा सीहोर मार्ग पर ग्राम कोठरी में हाईवे से गांव में अंदर अपने घर जा रहे दो चचेरे भाईयों की बाइक को किसी अज्ञात ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया
जिसमें घटना स्थल पर ही दोनों चचेरे भाई जिनका नाम विनंद ज्ञानचंद एवं अजय घासीराम वर्मा बताया गया दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाम मौत हो गई।घटना हाईवे पर कोठरी ग्राम में जाने वाले चौराहे पर घटी। घटना के बाद आरोपी ट्रक भाग गया था।
ग्रामीणों ने इसका पीछा किया और खबर है की उक्त ट्रक को डोडी के पास पकड़ लिया है। घटना के बाद दोनों मृतकों का शव पीएम हेतु सिविल अस्पताल भेजा गया है । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।