Spread the love

आष्टा । आज प्रातः आष्टा सीहोर मार्ग पर ग्राम कोठरी में हाईवे से गांव में अंदर अपने घर जा रहे दो चचेरे भाईयों की बाइक को सीमेंट से भरे बड़े ट्रक क्र RJ09 GD 0480 के चालक ने ट्रक को तेजी वा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक बाइक को बुरी तरह रौंद दिया।

उक्त ट्रक भोपाल से इंदौर की ओर जा रहा था जिसमें घटना स्थल पर ही बाइक सवार दोनों चचेरे भाई जिनका नाम विनय पिता ज्ञानचंद वर्मा उम्र 22 साल एवं अजय पिता घासीराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम कोठरी की घटना स्थल पर ही दर्दनाम मौत हो गई। घटना हाईवे पर कोठरी ग्राम में जाने वाले चौराहे पर घटी।

घटना के बाद आरोपी ट्रक भाग गया था। ग्रामीणों ने इसका पीछा किया और उक्त ट्रक को डोडी के पास पकड़ लिया । घटना के बाद दोनों मृतकों का शव पीएम हेतु सिविल अस्पताल भेजा गया था । पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा गया उसके बाद गृह ग्राम कोठरी में बड़े ही शोक के वातावरण में दोनों चचेरे भाईयों की एक साथ निवास से अंतिम यात्रा निकली एवं स्थानीय शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

आष्टा थाने की अमलाह चौकी पुलिस ने मर्ग के बाद ट्रक के चालक पर मामला दर्ज कर ट्रक जप्त कर लिया है।
घटना की सूचना के बाद आज तहसीलदार श्री पंकज पवैया ग्राम कोठरी पहुचे जहां ग्रामीणों ने उक्त हाईवे पर जो घटना स्थल है वहा किसी प्रकार का संकेतक नही लगा होने,

हाईवे जैसे मार्ग पर अतिक्रमण होने, जैसी कई शिकायतें कर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का आरोप है एमपीआरडीसी जिसके अंतर्गत उक्त रोड आता है उसके जिम्मेदार अधिकारियों ने आज तक इस रोड पर संकेतक क्यो नही लगाये, रोड पर अतिक्रमण होने के बाद भी वो क्यो नही जागे उनकी भी जिम्मेदारी तय हो।

स्मरण रहे उक्त स्थल के आस पास एक नही कई छोटे बड़े हादसे हो चुके उसके बाद भी जिम्मेदार नही जागे आज ग्राम के दो युवाओं को अपनी जान गवाना पड़ी है। घटना के बाद तहसीलदार पंकज पवैया ने बताया कि नगर परिषद को निर्देशित किया है की हाईवे पर जो अतिक्रमण है उसका सर्वे कर चिन्हित किया जा कर उन्हें 24 घण्टे का अल्टीमेटम नोटिश जारी करे ।

सोमवार से सभी चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही शुरू की जायेगी। तहसीलदार ने बताया की आज जो समस्याएं ग्रामीणों ने एमपीआरडीसी की बताई उनेह भी पत्र लिखा जायेगा।


आज जो घटना घटी उसमे ट्रक चालक तो दोषी है लेकिन आगे से इस स्थल पर फिर ऐसे दर्दनाम हादसे ना हो इसकी रोकथाम के लिये क्या क्या उपाय किये जाने चाहिये वो भी सब कुछ होना चाहिये।

You missed

error: Content is protected !!