Spread the love

आष्टा। गोवा के पणजी में आयोजित प्रदेश स्तरीय बाॅक्सर प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की ओर से नगर के प्रीत मालवीय ने भाग लेकर अमेचर प्रो चैम्पियनशीप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा उनके निज निवास पहुंचकर गोल्ड मेडल विजेता प्रीत मालवीय का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर उनका मुंह मीठा किया। ज्ञात रहे कि प्रीत मालवीय डाॅ. ओपी मालवीय के सुपुत्र है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बधाई व स्वागत करते हुए कहा कि नगर में ही कोच हरिओम वर्मा के सानिध्य में

बाॅक्सिंग की प्रेक्टिस कर मध्यप्रदेश की ओर से बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश व आष्टा नगर का नाम रोशन किया इसके लिए आप बधाई के पात्र है। ईश्वर से प्रार्थना करते है कि इसी प्रकार आप निरंतर अपने खेल में नवाचार अपनाते हुए आगे बढ़े। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, जितेन्द्र भामा, संजय गौड़, मोहित प्रजापति, अनिल शर्मा, राकेश राठौर, राकेश मालवीय आदि द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

You missed

error: Content is protected !!