आष्टा । विगत 40 वर्षों से सिविल अस्पताल आष्टा मे निरंतर नेत्र चिकित्सा सहायक के पद पर कार्य करते हुए डॉक्टर अतुल उपाध्याय दिनांक 30/11/2023 को अपनी सेवा से रिटायर हुए ।
सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आष्टा अस्पताल मे सभी डॉक्टरों एवं अस्पताल के समस्त कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया । डॉक्टर अतुल उपाध्याय का विदाई समारोह में विशेष रूप से डॉक्टर हीरा दलोद्रिया, ए के जैन, जी डी सोनी, बीएमओ सुरेश कुमार माहौर, पी के पंवार, सुदर्शन गेहरवाल, अवधेश परमार एवं समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा ।
उक्त कार्यक्रम मे सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डॉ अतुल उपाध्याय का सम्मान कर प्रतिक चिन्ह एवं शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया एवं उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गयी ।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद परमार, सुरेश सेन एवं रवि गोस्वामी के द्वारा की गयी, सहयोगी के रूप मे अस्पताल के समस्त कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोगी रहे ।
विदाई समारोह संपन्न होने के पश्चात अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा श्री उपाध्याय का ढोल धमाकों के साथ मुख्या मार्गों से खुली जीप में जुलुस के रूप में उन्हें उनके निवास मुकाती एवेन्यू,सेमनरी रोड तक बिदा करने आये। अस्पताल से किसी अधिकारी की इस तरह की ये पहली बिदाई थी।