आष्टा। आष्टा नगर के किराना,खली-कपास्या के वरिष्ठ व्यापारी राजेन्द्र कुमार बनवट के बड़े भाई ओमप्रकाश बनवट (पगारिया वाले) का दुखद निधन हो गया।
स्थानीय मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों ने ओमप्रकाश बनवट के निधन पर उनकी स्मृति में गौशाला में 5100/ रुपये एवं मोक्षधाम में 2100/- रुपये दान देने की घोषणा की। अंतिम कार्यक्रम में शामिल नागरिको ने दो मिनिट का मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।