Spread the love

राजेश बागवान माली

लाडकुई । प्राचार्य डॉ चंद्रलेखा सांखला के संरक्षण एवं रासेयो कार्यक्रम,अधिकारी डॉ कैलाश मालवीय के मार्ग दर्शन में रासेयो के स्वयं सेवकों,द्वारा विद्या वन में वर्ष भर चलने वाले

“एक पौधा मां के नाम अभियान 2024 ” के तहत गेंदा फूल व अन्य फूलदार पौधे रोपित किए। प्राचार्य डॉ चंद्रलेखा सांखला ने कहा कि हमें प्रकृति ने खुले हाथ से दान दिया है ।

हमारा दायित्व बनता है कि हम इसे सदैव हरा भरा रखे। इसअवसर पर बड़ी संख्या में रासेयो के स्वयं सेवक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!