सीहोर । सीहोर जिले के थाना शाहगंज अंतर्गत ग्राम सियागहन ग्राम में राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा स्थानीय बारना नदी पर पुल निर्माण कीया जा रहा है। निर्माणाधीन पुल जो कि सियागहन और मंगरोल गाँव को जोड़ती है । पुल की सपोर्ट वाली दीवार बनाते समय पहले से बनी रोड की दीवार के स्लैब गिरने से 4 मजदूरों की स्लैब के नीचे दबने दब गये।
सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू शुरू किया जिनमे 1 व्यक्ति को बचा लिया गया व दबे 3 व्यक्तीयों की दबने से दुखद मृत्यु हों गई । मृतकों को पीएम हेतु अस्पताल रवाना किया गया । घटना की जानकारी देते हुए शाहगंज थाना प्रभारी एसआई
श्री दिनेश यादव ने बताया की दुखद घटना में जो तीन मजदूरों की मृत्यु हुई उनके नाम करण पिता घनश्याम गोंड, रामकृष्ण पिता मांगीलाल गोंड निवासी धनवास जिला विदिशा एवं भगवानलाल पिता परसादी गोंड निवासी घनरावदा जिला गुना है।
जो मजदूर घायल है उसका नाम वीरेंद्र पिता सुखराम गोंड है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। श्री यादव ने बताया की मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रमिकों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया
प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर जिले में बुधनी के निकट ग्राम सियागहन में निर्माणाधीन पुलिया की मिट्टी धसकने से तीन श्रमिकों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बचाव दल ने एक घायल श्रमिक का रेस्क्यू किया और उचित उपचार के लिए नर्मदापुरम रेफर किया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और घायल श्रमिक के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन सीहोर को नियमानुसार अतिरिक्त आर्थिक मदद करने के भी निर्देश दिए हैं।