आष्टा । माॅडर्न पब्लिक हा. से. स्कूल आष्टा जिसने लगातार नौवी बार भी सफलता का परचम लहराया है। कक्षा-10वीं एवं 12वीं के छात्र/छात्राओं ने एक बार फिर सवर्श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। संस्था के कक्षा 12वीं में 5 छात्र/छात्राओं ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर लेपटाॅप योजना में अपना स्थान सुरक्षित किया है। वहीं छात्रा पायल परिहार ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 12वीं में पूरी कक्षा में सवर्श्रेष्ठ अंक अजिर्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा सृष्टि अजनोदिया ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में पूरी कक्षा में सवर्श्रेष्ठ अंक अजिर्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं संस्था के कक्षा-10वीं व 12वीं के 70 प्रतिशत से उपर अंक अजिर्त करने वाले छात्र/छात्राओं में
कक्षा-10वीं:- सृष्टि अजनोदिया-93.6, निलाक्षि सारसिया-92.6, हषिर्ता वर्मा-92, अशवीन चन्द्रवंषी-91.4, संध्या परमार-88.4, वंशिका सोनी-87.4, स्वाती यादव-85.4, शिवानी चन्द्रवंशी-84.6, लक्ष्मी परमार-84.6, महक कुशवाह-84.4, रोशनी रेकवाल-83, नन्दनी ठाकुर-82.8, जयप्रकाश परमार-81, निकिता वर्मा-80.8, नवीन कमोर्दिया-80.2, निखिल चन्द्रवंशी-79, अंकित राजपूत-79,
शिवांग सिंह ठाकुर-78.4, जतीन वर्मा-78.2, रिषभ वर्मा-77.6, निखिल प्रलाथिया-76.4, रानू वमार्-75.6, हिमांषु परमार-75, गोविन्द ठाकुर-74, शुभम पटलासिया-73.8, कान्हा वर्मा-73.6, शीतल मालवीय-73.2, सलोनी मालवीय-72.4, भूपेन्द्र सिसोदिया-72.4, उज्जवल पाटिदार-72.3, दीपक परमार-71.6, योगिता मालवीय-71.6, गौरव अजनेरिया-71.4, शिवेन्द्र सिंह ठाकुर-70.8
कक्षा-12वीं:- पायल परिहार-92.2, आदित्य जैन-91, रूची परमार-87, रोशन जैन-85.6, अषिता जैन-85.2, उन्नति सारसिया-83, अभय परमार-82, रितेश परमार-81.8, आशिष मालवीय-81.8, निकिता परमार-81.4, गगन परमार-81.2, दिक्षा परमार-80.8, नेहा परमार-79.8, गौरव कासन्या-79.2, राज परमार-79.2, निरज ठाकुर-79, आलोक कटारिया-78.8, रितिका-78.8, स्वाति राठौर-78.8, यशपाल परमार-78.6, हर्ष जैन-78.4, पलक-78, गणेश परमार-77.8, प्रिया परमार-77.8,
संदीप मेवाड़ा-77.6, निकिता प्रलाथिया-77.2, रितेश राया-77, योगेश कमोर्दिया-77, अंकित ठाकुर-76.8, श्रद्धा चन्द्रवंशी-76.8, कनक उज्जैनिया-76.6, कुलदीप मितवाल-76.2, निलाक्षी परमार-75.6, वंशिका वर्मा-75.2, यश विश्वकर्मा-74.8, पायल पटेल-74.6, चित्रांश मेवाड़ा-74.2, अमन बामनिया-73.8, अंजली वर्मा-73.8, रेहान मेवाती-73.4, अंकुश कमोर्दिया-73.2, समीर दंगोलिया-73, अमित करमोदिया-72.8, मधुमिता जामलिया-72, दिव्यांश सैन्धव-71.8, अनम नियाजि-71.8, साक्षी परमार-71.6, नवनीत चन्द्रवंशी-71.2, गौतम परमार-70.8, अंजली कुशवाह-70.6, कृष्णपाल वर्मा-70.2, अनमोल पेरवाल-70, सभी सफल छात्र/छात्राओं को अधिक अंक अजिर्त करने पर
स्कूल के संचालक मंडल व शाला परिवार के मागर् दर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर, श्री कुंवर लाल परमार, स्कूल समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री अमित यादव, विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, महेश मालवीय, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, कविता ठाकुर, करिश्मा चैपड़ा, अंजलि चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, हेमलता पाटीदार, रचना ठाकुर, स्मीता ठाकुर आदि ने बधाई दी व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।