आष्टा । सीहोर जिले में प्रथम स्थान पर एस.बी .एस.कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विजय ओर दीपा ने आष्टा का नाम किया रोशन । संस्था प्रमुख भोलूसिंह ठाकुर ने बताया कि
आज 12 वी एवं 10 वी एमपी बोर्ड के आये रिजेल्ट में विद्यालय के
छात्र विजय महेश्वरी /विष्णु महेश्वरी मैथ्स संकाय अंग्रेजी माध्यम से हायर सेकेंड्री परीक्षा में 474/500 (95%) अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।एवं साथ ही हाई स्कूल में दीपा मेवाड़ा /जीवन सिंह मेवाडा अंग्रेजी माध्यम से 482/500,(96%) अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्था संचालक भोलू सिंह ठाकुर एवं सहसंचालक जीवन सिंह ठाकुर प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुर शिक्षक महेंद्र ठाकुर, जितेंद्र खत्री, पुष्पेंद्र ठाकुर ,तेजू मेवाड़ा ,शेख जावेद ,प्रसन्न श्रीवास्तव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में सम्मिलित पास हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।