Spread the love


“भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने की सीहोर जिले के सभी 19 मण्डल संयोजको के नामो की घोषणा”

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के आशीर्वाद व प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा जी के मार्गदर्शन मे व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शरद अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,सांसद श्री महेन्द्र सोलंकी,रमाकांत भार्गव,साध्वी प्रज्ञासिंह जी, विधायक करण सिंह वर्मा, रघुनाथसिंह मालवीय, स्वदेश राय,जिले के सभी भाजपा मण्डल अध्यक्षो की सहमति से व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक पंकज नाकोडा ने आज जिले के सभी मण्डल संयोजंको के नामो की घोषणा की है।

पंकज नाकोडा जिला संयोजक भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ

सीहोर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया की मंडल आष्टा हेमंत सोनी,कोठरी राजेश जैन,मैना ताराचंद्र चोरासिया,आष्टा ग्रामीण मोहित जैन,सिद्दीकगंज मुकतेश तापडिया,जावर राजु भांवसार,
अहमदपुर गोपाल शर्मा,इच्छावर
सचिन मालवीय,भैरूंदा ऋषभ जैन


गोपालपुर मनोज राजपुत,बिलकिशगंज
भगवान मेवाडा,सलकनपुर भगवानदास ज्ञानचंदानी,सीहोर नितेश अग्रवाल,बरखेड़ी अनिल मेवाडा
लाडकुई पंकज महेश्वरी,चकलदी
अतुल महेश्वरी,बुधनी मंडल से धर्मपाल मदान,शाहगंज मण्डल से अभिषेक चौहान को भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का मण्डल संयोजक घोषित किया है।

“नारी सम्मान योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक नारी को 1500 रुपए प्रतिमाह एवं 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा,आज से फार्म भरवाने का अभियान शुरू”

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा शुरू की गई नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने की शुरुआत आज आष्टा शहर के वार्ड क्रमांक 11 से कैंप लगाकर की गई । ज्ञात रहे कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। जिसके अंदर प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रुपए महीना एवं 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे । कमलनाथ के नारी सम्मान योजना में कोई प्रतिबंध नहीं है प्रदेश की प्रत्येक महिला को इस योजना से जोड़ा जाएगा ताकि हमारे प्रदेश के प्रत्येक नारी सम्मान के साथ अपने जीवन का यापन कर सके ।

इसके साथ ही कांग्रेस सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली फ्री एवं 200 यूनिट बिजली का बिल आधा लिया जाएगा । भाजपा द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी योजना लागू की जाएगी साथ ही प्रदेश के नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इस प्रकार की नीति बनाकर तत्काल खाली पद भरे जाएंगे । आज कांग्रेस द्वारा कैंप लगाकर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे गए जिसमें आज 500 महिलाओं ने आकर अपना फार्म भरा । योजना की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने बताया कि नारी सम्मान योजना में कोई बंधन नहीं है।

सिर्फ समग्र आईडी एवं आधार नंबर बता करके इस योजना का फार्म पूर्ण किया जा सकता है । इसके साथ ही जो महिला फॉर्म भरती है वाह मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी मोबाइल नंबर 7609001234 पर मिस कॉल करके अपने फार्म का कंफर्मेशन प्राप्त कर लेंगे । नारी सम्मान योजना के संबंध में महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने कहां की प्रत्येक महिला को ये फॉर्म भरना चाहिए ताकि उन्हें कांग्रेस सरकार बनने पर 1500 रुपए प्रति माह एवं 500 में गैस सिलेंडर मिल सके

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने बताया कि हमने आज नारी सम्मान योजना के फार्म की शुरुआत की है जो आने वाले समय में शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमली बारी ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी एवं वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर योजनाबद्ध रूप से पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्डों में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए जाएंगे ।


डॉ यूके श्रीवास्तव अध्यक्ष,अतुल उपाध्याय सचिव चुने गये

सीहोर । राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा संस्थान जिला शाखा सीहोर की आज बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में नेत्र शिक्षा संस्थान जिला शाखा की नई इकाई का गठन किया गया । डॉ यूके श्रीवास्तव नेत्र रोग विशेषज्ञ अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किये गये। अतुल उपाध्याय वरिष्ठ चिकित्सा सहायक को सचिव के पद पर सर्वसम्मति नियुक्त किया गया ।


बैठक में जिला प्रबंधक श्री सरनाम सिंह,श्री एमके राय, श्री पीके विल्सन,श्री अनिल उबनारे, सीएल बगाना,डीएस चौहान, सुरेश सेन, रवि गोस्वामी,अनोखी बामनिया, सुरेश भाटी मौजूद थे ।

“आर्यिका श्री विज्ञानमती माता जी ससंघ का मंगल प्रवेश आज”

आचार्य कल्प विवेक सागर जी महाराज की परम शिष्या विदुषी आर्यिका श्री 105 विज्ञानमती माता जी ससंघ (दस पिक्षिका ) का मंगल नगर प्रवेश आज प्रातः 8 बजे भोपाल नाका चौराहा से होगा। जो अस्पताल चौराहा बुधवारा ,खंडेलवाल चौराहा,ॐ शांति मार्ग, बड़ा बाजार से होते हुए किला मन्दिर पहुचेंगी । जहां पूज्य आर्यिका श्री के मंगल प्रवचन होंगे ।
दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष यतेन्द्र जैन एवं
महामंत्री कैलाश जैन द्वारा समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में आर्यिका संघ की आगवानी में पहुँच कर धर्म लाभ लेने अपील समस्त जनों से की गई है ।

“कुमडावदा में श्रीराम कथा का आयोजन”

ग्राम कुमडावदा मैं नवनिर्मित मंदिर में श्री राम दरबार,श्री राधा कृष्ण, भगवान शिव पार्वतीजी की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन 22 मई से 29 मई तक हो रहा है। जिसमें श्री मिट्ठू पुरा सरकार अपनी मधुर अमृत मयी वाणी से संगीत मय श्री राम कथा का रसपान करा रहे हैं। कथा सुनने हेतु प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पधार कर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

कथा का समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक रखा गया है। दिनांक 29 मई को विशाल भंडारे महा प्रसादी के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। भगवान यज्ञ नारायण के दर्शन और श्री राम कथा श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित करें।

You missed

error: Content is protected !!