आष्टा। नगर परिषद कोठरी में देवी लोक महोत्सव अंतर्गत नगर के माता मंदिर से गीतों, भजनों के साथ चुनरी यात्रा निकाली गई । चुनरी यात्रा नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए पुनः माता मंदिर बस स्टैंड पहुची। निकाली गई चुनरी यात्रा में भाजपा के अधिकांश पार्षद शामिल नही हुए।
यहा कोठरी माता जी के चरणों मे चढ़ाई गई ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कैलाश चंद कर्मा ने नगर के नागरिकों से आव्हान किया की 31 तारीख को देवी लोक महोत्सव मैं अधिक से अधिक संख्या में जरूर चले । इस आयोजन में नगर परिषद कोठरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाश चंद कर्मा, पार्षद गण मुकेश भेंडी, संजय पटेल,मदन बाबा, जगदीश मेंचन, दिनेश चौधरी सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , माताए बहने, नन्ही नन्ही बालिकाएं नगर के आम नागरिकगण एवं नगर परिषद कोठरी के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।