Spread the love

राजेश बागवान माली

लाड़कुई । सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, ITC मिशन सुनहरा कल, और स्किल डेवेलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर के सहयोग से जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) कोर्स का सफल आयोजन किया गया।

यह कोर्स 8 नवंबर 2024 से 9 दिसंबर 2024 तक चला, जिसमें कुल 19 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण कौशल सिखाना था, ताकि वे अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी भूमिका को समझ सकें और अच्छे से सेवा दे सकें।
प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को मरीजों की बुनियादी देखभाल, प्राथमिक चिकित्सा, रोगियों की सफाई और सुरक्षा, अस्पताल के उपकरणों का संचालन और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया

जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए। इन कौशलों को समझने और उन्हें आत्मसात करने के बाद छात्राओं का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण 12 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक सीहोर के प्रमुख अस्पतालों जैसे संजीवनी हॉस्पिटल, राणा उदय हॉस्पिटल, अटल हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाड़कुई में किया जाएगा।


प्रशिक्षण के उपरांत, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की मदद से इन छात्राओं को सीहोर क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह पहल न केवल छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में सशक्त रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है। महाविद्यालय और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की यह संयुक्त पहल छात्राओं के लिए भविष्य के मार्ग को स्पष्ट कर रही है और उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने और बढ़ाने का अवसर दे रही है।

You missed

error: Content is protected !!