Spread the love

आष्टा । म.प्र. बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित हुए। उक्त खबर से विद्यार्थियों में उत्सुकता बनी हुई थी। आज जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ, तो अधिकांश बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गये। स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल व टैलेण्ट टयूटोरियल ने अपनी सफलता की गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुए विद्यार्थिंयों ने इस वर्ष भी पुनः शानदार सफल उत्तीर्ण परीक्षाफल दिया है। कक्षा 10वीं के साथ ही कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा। कक्षा 10वीं के होनहार विद्यार्थियों में विवेक सांकलिया 94.6% व सुदीप मालवीय 93.8% एवं कक्षा 12वीं के होनहार विद्यार्थियों में शिवानी सारसिया 85.8% व ज्योति जायसवाल 85.2% ने अव्वल रहकर विद्यालय व नगर का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय के गौरव…

इसी के साथ कक्षा 10वीं में पायल विश्वकर्मा 92.4%, नितिन परमार 92%, मुस्कान नरोलिया 91.8%, जयललिता अटेरिया 91.6%, करण मेंवाड़ा 91.2%, क्रिस यादव 91%, नीलु ठाकुर 90.2%, गौरी जायसवाल 89.2%, प्रधुम परमार 89%, दिपिका वर्मा 88.6%, यश वर्मा 88.6%, शीतल विश्वकर्मा 88%, रेहान खान 87.4%, हंसा अटेरिया 86.2%, नमन पटेल 85.4%, रिया ठाकुर 84.4 एवं कक्षा 12वीं में अनमोल ठाकुर 84.6, भुमिका जायसवाल 80.8, आयुष परमार, 80.4, रिजा अख्तर 80.4, सहित

अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व विशेष योग्यता अर्जित कर अपने माता-पिता, विद्यालय व नगर का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व उनके कठिन परिश्रम को दिया। प्राचार्य सुदीप जायसवाल, नन्दकिशोर विश्वकर्मा, पवन मेंवाड़ा, अरूणा ठाकुर, टी.एन. शुक्ला, राहुल वर्मा, विश्रांति गुप्ता सहित समस्त शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों ने समस्त सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

You missed

error: Content is protected !!