Spread the love

आष्टा । आज 10वी 12वी एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। कक्षा 10 वी की प्रदेश स्तरीय टॉप टेन की सूची में आष्टा के शास्त्री स्कूल के छात्र महत्व मालवीय को दसवाँ स्थान प्राप्त होने की खुशी विद्यालय में छाई है।

महत्व मालवीय प्रदेश की मेरिट सूची में 10 वा स्थान मिला

शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आष्टा के महत्व मालवीय ने आष्टा को प्रदेश में गौरव दिला कर विद्यालय के साथ आष्टा नगर को भी गौरव दिलाया है।

विनायक पाटीदार 12 वी 87%

विद्यार्थी महत्त्व मालवीय ने कक्षा दसवीं में मध्य प्रदेश की घोषित मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त किया। महत्व ने सीहोर जिले और आष्टा शहर के साथ शास्त्री स्कूल का नाम भी रोशन किया है ।

शौर्य राठौर 10 वी 92 %

वही कक्षा दसवीं में द्वितीय स्थान पर शौर्य राठौर 92% कनिष्का जोशी एवं संजू धनगर ने 91% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कु दिव्यंका शर्मा 12 वी 84 %
शिविका जैन 12 वी 84 %
आशिया हसन 12 वी 84 %


विद्यालय से जारी विज्ञप्ति अनुसार
कक्षा 12वीं में विनायक पाटीदार कॉमर्स संकाय में 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर दिव्यंका शर्मा एवं शिविका जैन ने 84% अंक प्राप्त किए तीसरे स्थान पर आशिया हसन रही जिन्होंने 83% अंक हासिल किए।

श्री प्रेमनारायण शर्मा ने सभी का स्वागत कर दी बधाई

विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर संस्था प्रमुख प्रेमनारायण शर्मा, विद्यालय प्राचार्य सुनील शर्मा, शिक्षक संजीव दिक्षित, प्रवीण राठौर, राजेंद्र फलोदिया, सुषमा शर्मा, जितेन पटेल, वेद प्रकाश शर्मा, विनोद मेवाड़ा, नम्रता माथुर, प्रियंका नागोरी एवं साथी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामनाकामना की।

error: Content is protected !!