संस्कृति विद्यालय का 10 वी एवं 12 वी बोर्ड़ परीक्षा का परिणाम सराहनीय रहा
आष्टा । आज 25 मई को कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ । जिसमें संस्कृति विद्यालय का परीक्षा परिणाम सहरानीय रहा ।
आये परिणामो में कक्षा 12 वी में पलक जैन 90% , शुभ कासेकर 83 %, कशिश सोलंकी 82% , शिवानी ठाकुर 80.4 % तथा देवराज 80.2% प्रतिशत अंक प्राप्त किए । एवं कक्षा 10 वी में महिमा ठाकुर 90% ,वेदिका ठाकुर 88%, जाग्रति साहू 86% , फरहीन 86%, अदीबा मिर्जा 85.4% ,किरण मेवाड़ा 83.4% प्रतिशत
अंक प्राप्त किये । सभी विद्यार्थियों ने अपने संस्कृति विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय एवं समस्त स्टॉफ ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।