आष्टा । कुछ दिनों पूर्व आष्टा राजस्व विभाग ने इंदौर भोपाल हाईवे पर रूपेटा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू तो की थी लेकिन एक ढाबे का अतिक्रमण हटा कर मुहिम रुक गई थी। आष्टा हैडलाइन की खबर के बाद एक बार फिर मुहिम चलाई गई एवं चन्नोठा क्षेत्र में बना एक ढाबे को हटा कर सरकारी जमीन मुक्त कराई गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 27-12-24 को अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा के मार्गदर्शन में इंदौर भोपाल हाईवे पर स्थित ग्राम चन्नोठा के शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 152/1/13 रकबा 2.256 के अंश भाग 0.202 में निर्मित बंद पड़ा बंटी ढाबा के निर्माण को पोकलेन की मदद से गिराया गया।
उक्त भूमि की कीमत लगभग 25 लाख आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार आष्टा पंकज पवैया,नायब तहसीलदार मुकेश सावले,हल्का पटवारी देवेंद्र दंगोलिया,सैनिक दिलीप सिंह एवम पवन वर्मा के संयुक्त दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।