आष्टा। सीहोर जिले के प्रगतिशील कृषक, भारत कृषक समाज के जिला अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय शिवनारायण पटेल की 10वीं पुण्यतिथि उनके निज निवास कोठरी पर सादगी और सम्मानपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में स्व. शिवनारायण पटेल के नाती एवं इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, भोपाल दुग्ध संघ के संचालक महेंद्र कुमार पटेल और नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति सहित कई विशिष्ट व्यक्तित्वों ने स्वर्गीय पटेल को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर गजराज पटेल ने स्वर्गीय पटेल की स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु नेत्रदान का संकल्प लिया, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहा। सभा में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पटेल के द्वारा समाज और कृषि क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और स्वर्गीय पटेल के चाहनेवालों ने भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. शिवनारायण पटेल का जीवन समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित था।