Spread the love

राजेश बागवान माली

लाड़कुई । सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई में रासेयो इकाई के तत्वावधान में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनकल्याण पर्व लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। जिला परिवहन कार्यालय से लाइसेंस शाखा प्रभारी ब्रज किशोर पंडा एवं हृदेश कुशवाह कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित हुए ।

पंडाजी ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय में लगने वाले लाइसेंस शिविर के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को वाहन चलाना गैरकानूनी है । इस अवसर पर ऑनलाइन परीक्षा हुईl जिसमें 20 प्रश्न पूछे गए उत्तीर्ण अंक 12 थे।


हृदेश कुशवाह ने लर्निंग लाइसेंस साइट “सारथी परिवहन”पर जाकर किस प्रकार लर्निंग लाइसेंस बनाया जाए विद्यार्थियों को बताया। परिवहन विभाग द्वारा 40 विद्यार्थियों का लर्निंग लाइसेंस बनाये गये । इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ कैलाश मालवीय मय स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!