Spread the love

आष्टा । लगता है अब चोरो ने चोरी के नये प्रकार खोज लिये है। अभी तक तो चोर जो चोरी के स्थानों को निशाना बनाते थे वो तो है ही,लेकिन आज चोरो ने रात्रि में आष्टा थाने के पीछे मार्ग पर भीमपुरा रोड पर आष्टा निवासी बन्ने भाई बगदे वाले के खेत पर बने मवेशियों के बाड़े को निशाना बना कर बाड़े में बंधी 5 दुधारू भैंसों को चोर चुरा कर ले गये।

चित्र फाइल

फरियादी अफसान खान निवासी हाथीखाना वार्ड 13 ने आज प्रातः आष्टा पुलिस को रिपोर्ट की की कल रात्रि में करीब 10 बजे अपने फार्महाउस पर टिन शेड में बकरा बकरी,5 भैंस बांध कर घर आ गया था,सुबाह 7 बजे जब वापस पहुचा तो 5 भैंस नही थी। कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई।


समाचार लिखे जाने तक सूत्रों से सूचना मिली की पुलिस को अज्ञात चोरों की देवास जिले में लोकेशन मिली है। पुलिस का भी दावा है भैंस चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। चोरी गई भैंसों की कीमत लाखो में बताई जा रही है।

error: Content is protected !!