Spread the love

राजेश बागवान माली

लाड़कुई । सरदार वलल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई जिला सीहोर में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में व्यक्तित्व विकास कौशल, संचार कौशल एवं कंप्यूटेशनल कौशल विषय पर 01 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 01 जनवरी 2025 से किया गया है ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती शिम्पी मौर्या ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि यह चार सप्ताह के विशेष मॉड्यूल पर आधारित है। पहले सप्ताह में सेल्फ-अवेयरनेस और कम्युनिकेशन फाउंडेशन, दूसरे सप्ताह में कम्युनिकेशन स्किल्स और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड व एक्सल का परिचय, तीसरे सप्ताह में एडवांस एक्सल, प्रेजेंटेशन स्किल्स और पावर प्वाइंट एसेंशियल, तथा चौथे सप्ताह में

आउटलुक, टीम्स, शेयर प्वाइंट और कौशलों का समेकन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों की प्रगति को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के माध्यम से आंका जाएगा, और प्रशिक्षण के अंत में फीडबैक लिया जाएगा।
इस अवसर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक श्री सुमित सिंह परिहार, संचालक A-1 आईटीआई, नसरुल्लागंज, को विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए आमंत्रित किया गया है। उनकी विशेषज्ञता विद्यार्थियों के कौशल विकास में सहायक होगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, जो इस पहल की लोकप्रियता को दर्शाता है।
संस्था प्रमुख डॉ. चंद्रलेखा सांखला ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा, “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को व्यावसायिक और तकनीकी कौशल प्रदान करेगा, जिससे वे रोजगार के अवसरों को बेहतर ढंग से प्राप्त कर सकेंगे। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

error: Content is protected !!