आष्टा । भागवत कथा के आज छठे दिन संत श्री गोविंदजाने ने कहा कि जिस घर में भगवान के मंदिर की सिद्धि के तार का कनेक्शन टूट जाता है तो समझो आपके घर में अंधकार हो जाता है और आदमी गिरने लगता है । इसलिए अपने तार रूपी व्रत सत्संग परोपकार का कनेक्शन कभी मत टूटने देना
जो व्यक्ति हर पल घर परिवार समाज की प्रगति पर ईर्ष्या रखते हैं उनके घर में दरिद्रता फेल लगती है । स्वस्थ काया ही सबसे बड़ा धन है अगर काया स्वस्थ है तो माया महत्व नहीं रखती है । जो व्यक्ति अपने हाथ सेवा के हाथ से जोड़ दे वह व्यक्ति अगले जन्म में भी मनुष्य बनता है । उसके हिस्से में अच्छे कर्म और परोपकार की ही हिस्सेदारी रहती है, कर्म ही प्रधान है ।
घर में ऐसी वस्तु जरूर रखना जिससे भगवान के दर्शन की जिज्ञासा जागने लगे । जैसे रामायण, गीता, तुलसी, गंगाजल अगर आप इन सब से प्रेम करते हैं तो आप सच्चे सनातनी है । जो पंचगव्य को पालेगा,गौ माता का पालन करेगा,अहंकार को खत्म करेगा,अज्ञानता का त्याग करेगा वही व्यक्ति आगे बढ़ेगा । जब चुनाव जीतने के लिए वोट वाले को साध लेते हो तो फिर आपके गांव नगर के मंदिरों में बैठे देवताओं को क्यों नहीं साघ रहे हो । उनको साध लोगे तो जिंदगी संवर जाएगी । जब आप मंदिरों में भगवान के नाम का जाप करते हैं भजन करते हैं व्रत करते हैं तो यह पूंजी समय के साथ इकट्ठी होती है और आपका समय आने पर भगवान एक दिन आपको यह पूंजी वापस कर देते हैं ।
कभी भी ऐसा कर्म मत करना जिससे मातृभूमि लज्जित हो तुम्हारे पितृगण लज्जित हो । श्रेष्ठ कर्म करने से आपके पितृ देवता प्रसन्न होते हैं । आपके बच्चे धर्म का काम करें ऐसी शिक्षा बच्चों को देना चाहिए जो भरोसे की जागीर बन सके । जो धर्म कथा और यज्ञ में अपना समय देते हैं उन पर भागवत जी की कृपा होती है । जिसने पूरे जन्म मां-बाप की सेवा भागवत कथा और धर्म के कार्यों में गुजार दिया अगले जन्म में भगवान फिर से उसको पंडाल में कथा सुनने के लिए बुलाते हैं ।
आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर कथा श्रवण करने पहुचे। विधायक ने क्षेत्र की जनता की ओर से गुरुजी का स्वागत सम्मान किया,गुरुजी ने भी विधायक जी को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आज कथा पांडाल में अनोखी लाल खंडेलवाल,नरेश मेवाडा सीहोर, न प अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा , शोभाल सिंह मुगली,नानूराम मेवाड़ा, ज्ञान सिंह मंडलोई, मनोहर मंडलोई, चंदर ठेकेदार सहित हजारो भक्त उपस्तिथ थे।