Spread the love

आष्टा । नये वर्ष 2025 के थोड़ा पहले ओर 2024 के जाते जाते 3 अज्ञात लाठीधारी लोगो ने रात्रि में सेंदोखेड़ी जोड़ से थोड़ा अंदर घात लगा कर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से खड़े होंगे लेकिन तभी आष्टा से ड्यूटी कर घर सेंदोखेड़ी जा रहे एक युवक जैसे ही जोड़ से अंदर घुसा उस पर लठ से वार कर ग्राम के युवक जिसका नाम बलराम कुशवाह बताया गया है ।

उसे घायल कर लठधारी सभी 4 अज्ञात भाग गये। घायल युवक के चेहरे पर करीब 7 टांके आये है ओर वो अस्पताल में भर्ती है। घायल युवक बलराम ने बताया की वो ड्यूटी कर शाम 6 बजे घर के लिये अपनी बाइक से रवाना हुआ,जोड़ से अंदर घुसते ही चार लड़के बैठे दिखे उसमे से तीन के पास लोहे की रॉड आदि थी । जैसे ही बाइक उनके पास पहुची चौथे लड़के ने जिसके पास लठ था मेरे सिर में मारा हेलमेट पहने होने के कारण आँख के पास लठ लगा उसके बाद चारो भाग गये।


उक्त घटना के बाद से रात्रि में ग्राम से आने जाने वाले लोग जो की रात्रि में कभी भी आते जाते है में कल रात में घटी घटना से भय और डर के साये में है। जिन अज्ञात 4 लोगों ने घटना को अंजाम दिया बताया गया वे पहले से जोड़ से थोड़ा अंदर अंधेरे में बैठे थे।

इनका अंधेरे में छुप कर बैठा होना,जैसे ही युवक को आता देखा उस पर हमला करना इस बात को दर्शाता है की ये कोई अज्ञात लुटेरे या चोर होंगे जो रात्रि में कड़ाके की ठंड में किसी बड़ी घटना को हो सकता है हाईवे पर लूट की या अन्य किसी घटना को अंजाम देने की योजना की तैयारी में थे।


घायल ने रात्रि में थाने पहुच कर अपने साथ घटी घटना की पुलिस को जानकारी दी। आष्टा थाना टीआई ने श्री रविन्द्र यादव ने बताया कि रात्रि में सेंदोखेड़ी मार्ग पर 3 अज्ञात लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की है। युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है । आरोपियों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!