आष्टा । रामपुरा डैम से छोड़े गये पार्वती नदी में पानी को लेकर पानी की धारा को रोकने की ग्राम खजुरिया कासम एवं बालाखेड़ा के किसानों ने प्रशासन को शिकायत की थी कि नदी में ग्राम देवनखेड़ी के लोगो ने पाल बना कर पानी को रोक लिया है।
जिसके कारण पार्वती का पानी जो डेम से छोड़ा था वो हमारे ग्राम की ओर नही आ रहा है इससे हम सिंचाई नही कर पा रहे है। शिकायत पर आज नायब तहसीलदार मुकेश सांवले सिद्दीकगंज थाना प्रभारी सादल बल के जेसीबी लेकर देवनखेड़ी-खजुरिया कासम के बीच पार्वती नदी पर उस स्थल पर पहुचे जहां अवैध रूप से नदी में मिट्टी की पाल बांध कर बहते पानी की धार को रोक दिया था।
प्रशासन पुलिस की उपस्तिथि में जेसीबी से नदी में पानी रोकने के लिये बनाई गारे की पाल को फोड़ दिया गया और पानी की धार आगे बहे उसका रास्ता बना दिया गया। नायब तहसीलदार मुकेश सांवले ने बताया कि बालाखेड़ा, खजुरिया कासम के किसानों ने शिकायत की थी
कि देवनखेड़ी के किसानों ने अपने खेतों में सिंचाई के लिये पाल बांध कर पानी रोक लिया है,उक्त पानी हमारे ग्राम की ओर नही आने से हम सिंचाई नही कर पा रहे है। आज उक्त पाल को जेसीबी से तोड़ दिया है।