सीहोर । जिले की रेहटी तहसील के सलकनपुर में 29 से 31 मई 2023 तक तीन दिवस आयोजित देवी आराधना महोत्सव कार्यक्रम सुव्यवस्थित उत्साहपूर्वक सम्पन्न कराने तथा आमजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसी को दृष्ट्रिगत रखे हुए कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था तथा अन्य वयवस्थाओं के लिए अधिकारियों को कई दायित्व सौपे गये है। इसके लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को सौपे गये कार्य को पूरी गंभीरता एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गये है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुनील कौरव को निर्माण तथा विश्रम गृह व्यवस्था का कार्य सौपा गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी श्री राधेश्याम बधेल एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय को पास व्यवस्था का दायित्व सौपे गये है। श्री दिनेश सिंह तोमर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैरूंदा सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी बनाए गये है। संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय एवं श्री आकाश महंत नायब तहसीलदार शाहगंज व्यवस्था में सहयोग के लिए नियुक्ति किये गये है।
इसी प्रकार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री संजय जोशी को देवीलोक मंदिर स्वरूप का विडियों प्रर्दशन अन्य आवश्यक सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी होगे और इनके सहयोग के लिए प्रबंधक ई-गवर्नेस सीहोर को सहयोगी के रूप में नियुक्ति किया गया है। तीन दिवस देवीलोक आराधना महोत्सव के लिए विभिन्न अधिकारियों को कई अनेक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौपी गई है।