Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009
IMG-20241113-WA0101
IMG-20241114-WA0058
IMG-20241114-WA0059
IMG-20241114-WA0027
IMG-20241114-WA0065
IMG-20240419-WA0041
IMG-20240229-WA0038
IMG-20240207-WA0069
FB_IMG_1728566970107
IMG-20241028-WA0006

“नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष विधायक कार्यालय पहुचे, विधायक एवं जिला महामंत्री का किया आभार व्यक्त विधायक ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत सम्मान कर दी बधाई”

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के पश्चात आज ग्रामीण मंडलों के अध्यक्ष विधायक कार्यालय पहुंचे तथा आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल सहित सभी का पदाधिकारियों का नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों ने आभार व्यक्त किया ।

विधायक कार्यालय पहुंचे मंडल अध्यक्ष पिंटू परमार,नरेन्द्रसिंह ठाकुर,सुनील आर्य,रवि पाटीदार का विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी का स्वागत और सम्मान कर बधाई दी । इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि पार्टी ने आपको जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है अब संगठन को उच्च स्तर पर ले जाना,

संगठन के सभी कार्यों को 100% सफलतापूर्वक संपन्न करना, आपकी बड़ी जिम्मेदारी है । आप सब अपने-अपने मंडलों के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी की रीति नीति एवं मध्य प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं तथा पार्टी का कार्य पूर्ण निष्ठा और लगन से करें यही आपकी नियुक्ति के प्रति पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पिंटू परमार,नरेंद्र सिंह ठाकुर,सुनील आर्य,रवि पाटीदार आदि का विधायक एवं जिला महामंत्री ने स्वागत और सम्मान किया गया

“शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी,शहीद भगतसिंह कॉलेज में विश्व ध्यान दिवस मनाया”

शासकीय कन्या हायर सेकंडरी आष्टा में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया ।बच्चों को ध्यान दिवस के लाभ पर प्रकाश डाला गया। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को ध्यान ओर योग क्रिया करवाई गई ।इसके महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। ध्यान एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारे मन को शांत और एकाग्र करती है, जिससे हम अपने जीवन में अधिक संतुष्ट और खुश रहते हैं।


वे अपने जीवन में ध्यान को एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना सकेंगे।यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि यह समाज में भी एक सकारात्मक प्रभाव डालेगा। ध्यान के माध्यम से हम अपने जीवन में अधिक शांति और संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं और समाज में भी एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इसी क्रम में संकुल प्राचार्य अजब सिंह राजपूत ने बताया कि विद्यार्थियों में तनावपूर्ण स्थिति नकारात्मक तत्वों से जुड़ने की चुनौती आक्रामक व्यवहार, क्रोध, चिड़चिड़ापन, अनिंद्रा, रोग, तनाव, अवसाद, प्रेरणा की कमी दुर्व्यवहार परिवार तथा समाज में असमंजस्य ना बैठ पाना जैसी समस्याओं के कारण मानसिक स्वास्थ्य हेतु ठोस कदम उठाने की आवश्यकता निरंतर महसूस की जा रही है। उपरोक्त परिस्थितियों में योग एवं ज्ञान का नियमित अभ्यास संपूर्ण स्वास्थ्य बेहतर व्यवहार तथा प्रेरणा को बढ़ावा देता है ।

ध्यान शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बेहतरीन करते हुए व्यक्तिगत कौशल का उन्नयन एवं सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु प्रेरित करता है। शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सीएम राइस अलीपुर स्कूल एवं शासकीय, अशासकीय,शालाओं में कार्यक्रम हुए।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री अजब सिंह राजपूत, श्री महेंद्र सिंह मालवीय बाबूजी, जनशिक्षक जगदीश प्रसाद मालवीय,जय प्रकाश नागलिया,श्रीमती रीना लाल, श्री हबीब खान,श्री धरमपाल महेश्वरी, श्री जितेंद्र कुमार गुठानिया, संगीता ढोके,आर्चना माथुर, संदीप चौहान एवं सभी शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे।

“महाविद्यालय में हुआ ध्यान सत्र का आयोजन”

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में विद्यार्थियों को ध्यान और इसके लाभों के बारे में जागरुकता लाने के लिए विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में ध्यान सत्र का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डाॅ.अबेका खरे के नेतृत्व में किया गया। ध्यान एवं योग प्रभारी श्री रामेश्वर अहिके ने बताया कि ध्यान शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की बेहतरी करते हुए व्यक्तित्व कौशल का उन्नयन एवं सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु प्रेरित करता है। ध्यान के माध्यम से अवसाद/तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचित्तता, ईमानदार दृष्टिकोण, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, शुचिता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य, सकारात्मकता में अभिवृद्धि, क्रोध पर नियंत्रण जैसे गुणों का विकास करना संभव है। इस अवसर पर सुश्री वैशाली रामटेके, डाॅ.दीपेश पाठक, श्री नफीस अहमद, डाॅ.रचना श्रीवास्तव, डाॅ.अमीला पटेल, डाॅ.बेला सुराणा, डाॅ.निरंजना ढोटे, डाॅ.सबीहा अख्तर, डाॅ.मेघा जैन, डाॅ. कुमकुम अग्रवाल, डाॅ. कृपाल विश्वकर्मा, श्री सुरेन्द्र यादव, श्री जगदीश नागले, श्री जयपाल सिंह विश्वकर्मा, श्री वसीम खान, श्री वैभव सुराणा एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।

“काली पट्टी बांधकर बांधकर अंबेडकर प्रतिमा के पास दिया धरना”

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर अनुयायियों समाज सेवियों द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन अंबेडकर भवन में अंबेडकर प्रतिमा के पास रखा गया। जो लगभग तीन घंटे तक चलता रहा । धरना प्रदर्शन का नेतृत्व एडवोकेट जगदीश द्रविड़,जोरावर सिंह दूधी,आत्माराम पहलासिया आदि ने किया । जगदीश द्रविड़ ने कहा की अंबेडकर साहब का अपमान किसी कीमत पर देश स्वीकार नहीं करेगा।


इसलिए अंबेडकर विरोधी संविधान विरोधी नेताओं का विरोध हर हाल में देश की जनता को करना चाहिए। सभी वक्ताओं ने कहा कि संविधान एवं बाबा साहब का अपमान करने वाले को हर हाल में देश की जनता से माफी मांगना होगा क्योंकि उनकी बातों से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। जब तक माफी नहीं मांगते प्रदर्शन और भी उग्र होंगे। धरना प्रदर्शन में समाजसेवी जोरावर सिंह दूधी, आत्माराम पछलासियां ,अजय परमार, संजय मालवीय ,बाबूलाल सरपंच,जितेंद्र मालवीय बरखेड़ा,बिजेंद्रसिंह देवड़ा,जितेंद्र मालवीय, राहुल सूर्यवंशी, रामेश्वर पटेल,दिलीप पाटीदार, हर्षित जाट आदि अंबेडकर समर्थक अंबेडकर परिसर में धरने के दौरान उपस्तिथ रहे धरने के दोराह बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

बाबा साहब अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी देश नही करेगा सहन-हरपाल ठाकुर

केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी पर टिप्पणी कर बाबा साहब का अपमान किया है जो किसी भी कीमत पर देश एवं देश के नागरिक बर्दाश्त नहीं करेंगे । की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा की आजकल अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर नाम लेने का फैशन हो गया है इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता अमित शाह की इस टिप्पणी से बाबा साहब का अपमान तो हुआ है

भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

कृषि उपज मंडी के बैठक कक्ष में भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक आयोजित की गई । बैठक का शुभारम्भ भारत माता और भगवान बलराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर गीत एवं परिचय के साथ हुई । बैठक में संगठन के विभिन्न रचनात्मक कार्यों पर चर्चा हुई एवं बिजली, खाद एवं राजस्व विभाग की समस्याओं विस्तार से चर्चा की गई । उचित मूल्य एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद की संपूर्ण जिले में सुनिश्चितता हो, उपार्जन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी केंद्र में किसानों को बहुत परेशानी आ रही है केंद्र पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति निश्चित नहीं है, जिससे भी किसान बात करता है तो वो एक दूसरे पर जवाबदारी टाल देते हैं । खरीदी सेंटर पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, समय सीमा में और सम्मान पूर्ण व्यवहार के साथ किसान की फसल केंद्र पर तुलाई जाए, खरीदी एवं सलाड बुकिंग की तारीख कम से कम 15 दिन बढ़ाई जाए, बिजली विभाग द्वारा उनके बिजली कनेक्शन अनावश्यक रूप से लोड बढ़ाया जा रहा है अतिरिक्त बिजली खपत का किसानों के पंपों के लोड बढ़कर पूर्ति कर रहे हैं,निर्बाध रूप से 10 घंटे किसानों को गुणवत्ता पूर्ण बिजली दी जाए, राजस्व में किसानों को नामांतरण बंटवारा सीमांकन रिकॉर्ड अपडेट आदि विषयों मैं नियमों की जटिलता दिखाकर अनावश्यक परेशान ना किया जाए

प्रशासन की शिथिलता के कारण विभिन्न कार्यालय में एवं खाद दवाई की दुकानों पर किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न आए, सुगमता से गंभीरता से कार्य संपादित हो इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा यहां सुनिश्चित कराया जाए आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सीहोर जिले के प्रभारी संतोष पटेल, जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष गजराज सिंह ठाकुर, युवा वाहिनी संयोजक सचिन पटेल, मीडिया प्रभारी प्रेम दांगी पटेल, जिला सहमंत्री मोहन पाटीदार, इछावर तहसील अध्यक्ष राजमल नागर, मीडिया प्रभारी श्रवण नागर, आष्टा तहसील मंत्री मंत्री विनोद राठौर, जावर तहसील मंत्री राहुल ठाकुर,श्यामपुर तहसील अध्यक्ष पर्वत गौर, मंत्री दीपक मीणा, राजेंद्र जलोदिया आदि संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे

भगवान हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते है-मिठ्ठूपुरा सरकार
विधायक कथा में हुए,11 लाख आश्रम हेतु दिये, शामिल,भागवत जी का किया पूजन
कैलाश परमार ने भी श्रवण की कथा

राम किसी को मारे नहीं सबके दाता राम। भगवान किसी भी प्राणी को मारते नहीं , बल्कि भगवान तो सबकी रक्षा करते है। दुख का जिम्मेदार स्वयं मनुष्य है। मानस में भी लिखा है। कि,काहु ना कोई सुख दुख कर दाता।निज कृत कर्म भोग सब भ्राता। ईश्वर प्राणी मात्र का भला चाहते हैं। गोस्वामी जी लिखते है। करहूं सदा तीनके रखवारी। जिम बालक रखहूं महतारी। जैसे मां अपने बालक की रक्षा करती है। ऐसे ही भगवान अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। बीमारी के समय मां स्वयं इंजेक्शन लगवाती है। बालक रोता है। पर मां जानती है, क्योंकि थोड़ी सी पीड़ा से उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी।

इसी प्रकार भगवान का भी हर विधान जीव के लिये मंगलकारी होता है। उक्त बहुत ही सारगर्भित प्रवचन बजरंग सेना परिवार द्वारा नया दशहरा मैदान पर आयोजित सात दिवसीय कथा के छठवें दिन भागवताचार्य संत श्री मिट्ठू पुरा सरकार द्वारा व्यक्त किए गए। कथा से पूर्व बजरंग सेना प्रदेश समिति द्वारा पूज्य महाराज श्री का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।

आगे महाराज श्री द्वारा राजा नृग की कथा सुनाते हुए, बताया कि ब्राह्मण वृत्ति का हरण नहीं करना चाहिए। राजा द्वारा ब्राह्मण के धन हरण ,,भूल बस एक ब्राह्मण की गाय दूसरे ब्राह्मण को दान कर दी ।इस छोटे से दोष के कारण राजा नृग को गिरगिट बनना पड़ा। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी जी के विवाह की कथा को बड़े ही विस्तार से सुनाया।

सुंदर मंडप सजाया। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। मुख्य यजमान राजेंद्र सिंह सुनीता बाई मुरावर को रुक्मणी जी के माता-पिता के रूप में कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । दुल्हन रुक्मणी जी के विदाई का प्रसंग सुनकर सारे श्रोता भाव विभोर हो गए। संगीतकार देवेंद्र मेवाड़ा द्वारा, बाबुल का यह घर बहना, कुछ दिन का ठिकाना है। करुणा भरा गीत सुनकर सभी की आंखें से अश्रुधारा बहने लगी। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा गुरुजी के श्याम श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के जगमालपुरा,,भीमपुरा,, स्थित आश्रम के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। एवरेस्ट विजेता कुमारी प्रीति परमार का व्यास पीठ से सम्मान किया। पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार भी कथा में हुए शामिल,भागवत जी का किया पूजन


कल कथा के अंतिम दिवस पर महाप्रसादी एवं शोभा यात्रा का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय,पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार, कृपाल सिंह पटाडा सुशील संचेती, कल्याण सिंह ठाकुर, शैलेंद्र मेहता,संजय सिंगी, सुनील बारेला, रघुनंदन शर्मा , उर्मिला मरेठा,अजय पटेल, लखन सिंह परमार, संजय जैन, जगदीश चौहान, कृपाल सिंह बमुलिया,नरेंद्र कुशवाह, विनोद शर्मा, चंदर सिंह गवाखेड़ा, बहादुर सिंह अध्यापक, अमन राठौर,

गोविंद जाने सेवा समिति, मंडल अध्यक्ष पिंटू परमार, किराना व्यापारी संघ, प्रभात फेरी मंडल, कुलदीप सिंह धुराडा संदीप पटेल, राजीव पवार,सुनील आर्य, सतीश सोनाणिया, कृपाल सिंह एडवोकेट, देवकरण पहलवान, जुगल मालवी, बाबू देवाल,कैलाश बगाना, आजाब सिंह चाचा, महेंद्र सिंह दरबार रामपुरा, सवाई सिंह ठाकुर, कुबेर सिंह पटेल, मानसिंह पटेल, शैलेंद्र राजपूत,सुरेश नोवेल्टी, कैलाश गुरुजी,डॉक्टर रतन सिंह, सहित बड़ी संख्या में माता बहने ओर भक्तगण पधारे।

error: Content is protected !!