Spread the love

आष्टा । पीएम श्री शासकीय माध्यमिक विद्यालय खामखेड़ा जत्रा के विद्यार्थियों ने राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज आष्टा का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने आईटीआई लैब व कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया और उनके कामकाज के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।


यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए एक सीखने का अनूठा अवसर था। उन्होंने देखा कि कैसे थ्योरी को प्रैक्टिकल रूप में लागू किया जाता है। इस भ्रमण से छात्रों के ज्ञान में वृद्धि हुई है और उनके करियर के विकल्पों के बारे में भी उन्हें जानकारी मिली है।


विद्यार्थियों के अनुभव यह भ्रमण उनके लिए बहुत उपयोगी रहा, बहुत कुछ नया सीखा है। महाविद्यालय संचालक ने कहा कि इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पीएम श्री विद्यालय खामखेड़ा जत्रा से प्राचार्य शिव शंकर तिवारी, राजेश शर्मा, अन्नपूर्णा मालवीय और अनमोल परमार द्वारा विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज व राजश्री प्राइवेट आईटीआई आष्टा में करवाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, रामवती मेवाड़ा, राहुल सेन, प्रहलाद मेवाड़ा, पुष्प मेवाड़ा,

द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पूजा परमार, अखिलेश सक्सेना, पूजा मेवाड़ा, माया मेवाड़ा, ममता तिवारी, कविता भूतिया, रंजना परमार, हिमांशी झवर, मनोहरलाल, विनोद मीणा, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव, रीना यादव व शिवराम परमार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!