आष्टा । क्रिसमस का पर्व एक ऐसे अवसर के रूप में मनाया जाता है, जो प्रेम,भाईचारे और
शांति का संदेश फैलाता है। हर साल की तरह इस साल भी “पुष्प विद्यालय प्रांगण
आष्टा“ में क्रिसमस के मौके पर विद्यालय प्रांगण की सजावट को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मेल्विन सीजे छात्र-छात्राएँ,
शिक्षक और कर्मचारी मिलकर इस दिन को खास बनाने के लिए प्रांगण को सजाने में जुटे हुए हैं।
विद्यालय प्रांगण में सबसे प्रमुख आकर्षण बनकर उभरता है क्रिसमस ट्री।
इस साल भी छात्रों ने मिलकर एक बड़े क्रिसमस ट्री को सजाया है। रंग-बिरंग बल्बों,चमचमाते सितारों, रिबन और सुंदर सजावट से यह ट्री प्रांगण में विशेष चमक ला रहा है। इस पर रखे गए उपहार और टॉप पर रखा चमचमाता सितारा वातावरण
को और भी आनंदित कर रहे हैं।
विद्यालय प्रांगण में ईसा मसीह के जन्म का दृश्य और क्रिसमस से जुड़े अन्य प्रतीक जैसे सांता क्लॉज़, उपहार,और हंसते हुए बर्फीले परिदृश्य की मूर्तियाँ भी लगाई जा
रही हैं।
इन मूर्तियों के साथ बच्चे और शिक्षक इस त्योहार के धार्मिक और सांस्कृतिक पहलुओं को समझने के लिए विचार-विमर्श करते हैं।