आष्टा । अतिक्रमण को लेकर अब स्थानीय राजस्व विभाग लगता है पूरी तरह एक्शन में आ गया है। आज राजस्व विभाग के पूरे अमले हाईवे पर एक ढाबे का अतिक्रमण जमींदोज कर हाईवे के सभी अतिक्रमणकर्ताओं को संदेश दे दिया है। दी गई जानकारी अनुसार आज 20.12.24 को हाईवे पर सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई है ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के श्रीगणेश के तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्राम रूपेटा तहसील आष्टा स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 3/1 के अंश भाग पर स्थित हिंदुस्तानी ढाबा संचालक महेंद्र सिंह पिता करणसिंह
द्वारा किये गये ढाबे के अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार आष्टा पंकज पवैया,नायब तहसीलदार मुकेश सावले,नायब तहसीलदार जावर अविनाश सोनानिया,हल्का पटवारी शिवचरण रणकोशल ,सैनिक दिलीप सिंह,सैनिक जीवन मेवाडा,पवन वर्मा के सयुक्त दल की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आज हटाये उक्त अतिक्रमण के बाद क्या उक्त कार्यवाही सतत जारी रहेगी या..? ये एक बड़ा प्रश्न जरूर है। हमारे सूत्र बता रहे है की प्रशासन ने आज रूपेटा के एक ढाबे का अतिक्रमण तो हटा दिया लेकिन इस ही क्षेत्र में एक ओर ढाबा है उस पर प्रशासन की मेहरबानी क्यो रही ये समझ से परे है.? जिस ढाबे पर प्रशासन मेहरबान हुआ क्या उसका कोई अतिक्रमण नही है क्या.!