राजेश बागवान माली
लाड़कुई । सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाडकुई
के कैंपस में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन किया गया। ध्यान प्रशिक्षक डॉ भंवर सिंह पालिया के निर्देशन में सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाडकुई
के शिक्षकों, अधिकारियों एवं विथाधिॅयो ने ध्यान का अभ्यास किया । महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ चंद्रलेखा साखला कहा कि ध्यान हमारी सोच, हमारे विचार और क्रिया में सकारात्मक बदलाव लाता है।
भारतीय योग व ध्यान से मन में प्रसन्नता आती है तथा ध्यान से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ ही शांति का अनुभव होता है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शासकीय कन्या विद्यालय लाडकुई के ( प्राचार्य )श्री मधुकर माकोडे जी ने कहा कि ध्यान हमें अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए।
डॉ कैलाश नारायण मालवीय एन एस एस प्रभारी बताया कि आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने सनातन संस्कृति की योग ध्यान साधना के माध्यम से स्वस्थ्य रहना सिखाया और उनकी इस साधना से शक्ति एवं सफलता के पीछे योग एवं ध्यान रहा है।इस कार्यक्रम में माहाविधालय परिवार के समस्त स्टाफ एवं विथाधिॅयो अपनी उपस्थित से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया